अमेरा कोयला खदान में घुसकर चोरी और डकैती के मामले में लखनपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है। मंगलवार को मामले को फर्जी बताते हुए ग्रामीणों ने लखनपुर थाने का घेराव कर दिया।
इस दौरान ग्रामीणों के साथ अंबिकापुर विधायक के भाई सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी शामिल रहे। ग्रामीणों ने कहा कि एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर के इशारे पर पुलिस फर्जी प्रकरण दर्ज कर रही है।
इस दौरान 30 से 40 की संख्या में भाजपा नेता और स्थानीय लोगों ने थाना में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
विधायक के भाई ने डीएसपी को दी धमकी
थाने में पदर्शन के दौरान विधायक के भाई विजय अग्रवाल ने प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी से बहसबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने डीएसपी से कहा कि तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा।
विधायक के भाई ने डीएसपी को दी धमकी
थाने में पदर्शन के दौरान विधायक के भाई विजय अग्रवाल ने प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी से बहसबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने डीएसपी से कहा कि तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा।
इसके बाद डीएसपी भी ने भी उन्हें इशारे में वहां से जाने कहा। इस घटना के कुछ देर बाद ही प्रशिक्षु डीएसपी को थाने से हटा दिया गया। इसे लेकर भी लोगों के बीच चर्चा हो रही है।
विधायक ने एसडीओपी से की चर्चा
मामले को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल (MLA Rajesh Agrawal) ने एसडीओपी अखिलेश कौशिक से फोन पर चर्चा की। एसडीओपी ने आरोपों की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर और सरगुजा एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
इसमें उन्होंने कहा है कि अमेरा खुली खदान में पिछले दिनों तांबे के केबल की डकैती के मामले में पुलिस ने निर्दोष ग्रामीण भोलाराम राजवाड़े, अमोल राजवाड़े, गणेश राजवाड़े व सिंग साय राजवाड़े के खिलाफ धारा 395 के तहत कार्रवाई की है।