अंबिकापुर

Video: विधायक के भाई ने डीएसपी को दी धमकी, कहा- तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा, कुछ ही देर बाद हटाए गए

MLA brother’s threat DSP: कोयला चोरी व डकैती के मामले में ग्रामीणों पर अपराध दर्ज करने के मामले में गुस्साए लोगों ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ घेरा थाना, जमकर की नारेबाजी

अंबिकापुरFeb 28, 2024 / 06:12 pm

rampravesh vishwakarma

Ambikapur MLA brother Vijay Agrawal threat DSP

अंबिकापुर. MLA brother’s threat DSP: अमेरा कोयला खदान में डकैती के मामले में पुलिस एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कार्रवाई को गलत बताते हुए भाजपा पदाधिकारियों के साथ लखनपुर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने सब एरिया मैनेजर पर दबाव बनाने के लिए फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर ग्रामीणों को फंसाने का आरोप लगाया है। प्रदर्शन के दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल ने प्रशिक्षु डीएसपी को देख लेने की धमकी दी। इस घटना के कुछ देर बाद ही प्रशिक्षु डीएसपी को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया गया।

अमेरा कोयला खदान में घुसकर चोरी और डकैती के मामले में लखनपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है। मंगलवार को मामले को फर्जी बताते हुए ग्रामीणों ने लखनपुर थाने का घेराव कर दिया।
इस दौरान ग्रामीणों के साथ अंबिकापुर विधायक के भाई सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी शामिल रहे। ग्रामीणों ने कहा कि एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर के इशारे पर पुलिस फर्जी प्रकरण दर्ज कर रही है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8tihyw
इस दौरान 30 से 40 की संख्या में भाजपा नेता और स्थानीय लोगों ने थाना में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया हूं…’


विधायक के भाई ने डीएसपी को दी धमकी
थाने में पदर्शन के दौरान विधायक के भाई विजय अग्रवाल ने प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी से बहसबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने डीएसपी से कहा कि तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा।
इसके बाद डीएसपी भी ने भी उन्हें इशारे में वहां से जाने कहा। इस घटना के कुछ देर बाद ही प्रशिक्षु डीएसपी को थाने से हटा दिया गया। इसे लेकर भी लोगों के बीच चर्चा हो रही है।

छात्र की हत्या के आरोपियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर! नोटिस चस्पा, हत्या के बाद जला दिया था शव


विधायक ने एसडीओपी से की चर्चा
मामले को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल (MLA Rajesh Agrawal) ने एसडीओपी अखिलेश कौशिक से फोन पर चर्चा की। एसडीओपी ने आरोपों की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर और सरगुजा एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
इसमें उन्होंने कहा है कि अमेरा खुली खदान में पिछले दिनों तांबे के केबल की डकैती के मामले में पुलिस ने निर्दोष ग्रामीण भोलाराम राजवाड़े, अमोल राजवाड़े, गणेश राजवाड़े व सिंग साय राजवाड़े के खिलाफ धारा 395 के तहत कार्रवाई की है।

Hindi News / Ambikapur / Video: विधायक के भाई ने डीएसपी को दी धमकी, कहा- तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा, कुछ ही देर बाद हटाए गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.