ये था मामला
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान हुआ था। इसी दिन सीतापुर विधानसभा में भी वोटिंग चल रही थी। मतदान के दौरान जानकारी सामने आई कि ग्राम नानदमाली के लगभग डेढ़ हजार ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वे विकास कार्य नहीं होने से नाराज थे।
किसी ने वीडियो कर दिया वायरल
गोपाल राम जब उपर लिखी बात बोल रहे थे, उसी समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। प्रत्याशी के इस बयान को आचार संहिता का उल्लंघन बताकर सीतापुर विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी नम्रता गांधी द्वारा भारतीय गोपाल राम को नोटिस जारी करते हुए दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी नोटिस में गोपाल राम से पूछा गया है कि क्यों न आपके विरूद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाए।