शहर के बिलासपुर चौक निवासी महेन्द्र प्रसाद ने शुक्रवार की रात अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 सीवी 7771 को मणिपुर थाना क्षेत्र के आरके पेट्रोल पंप में खड़ी कर नाइट ड्यूटी करने चला गया था। इधर रात करीब 1 बजे एक बाइक से 3 युवक पहुंचे और पहले बाइक से पेट्रोल निकाला और अपने साथ लाए बाइक में डाला।
इस दौरान तीनों युवकों ने पेट्रोल पंप पर खड़े बाइक का लॉक तोड़ा और उसे लेकर फरार हो गए। सबसे बड़ी बात यह है कि युवकों ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही चेहरा ढंकने नकाब या गमछे का इस्तेमाल किया था। वारदात में शामिल एक युवक ने तो शर्ट या टी-शर्ट भी नहीं पहन रखी थी।
बाइक चोरी की ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। महेन्द्र ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भिट्टीकला बाजार से बाइक चोरी
सब्जी खरीदने गए युवक की बाइक भिट्टीकला बाजार से अज्ञात चोरों ने पार कर दी है। जानकारी के अनुसार विशाल यादव नवापबांध दरिमा का रहने वाला है। वह ९ अपै्रल को बाइक क्रमांक सीजी 15 डीए 3907 से सब्जी खरीदने भिट्टीकला बाजार गया था। वहां से उसकी बाइक को अज्ञात चोरों ने पार कर दी थी। विशाल ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराया है।