अंबिकापुर

12 बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, बाइक चोरी करने गांव से अकेला ही आता था शहर

Bike theft: चोरी करने के बाद बाइक को 2-3 हजार रुपए में रख देता था गिरवी, चोरी करने का तरीका भी था अलग, चोरी की बाइक से शहर आकर दूसरी बाइक चोरी कर ले जाता था, फिर यहां छोड़ी गई बाइक को भी लेकर चला जाता था गांव

अंबिकापुरMay 14, 2023 / 09:29 pm

rampravesh vishwakarma

Bike thief arrested

अंबिकापुर. Bike theft: बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 नग बाइक बरामद किया है। आरापी बतौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है वह अंबिकापुर आकर कोर्ट परिसर, मिशन अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य जगहों से बाइक चोरी कर अपने घर में 7 नग व 5 नग अन्य जगहों पर छिपाकर रखा था। आरोपी उस समय पुलिस गिरफ्त में आया जब वह शहर के बंगाली चौक के पास चोरी की बाइक से आकर एक अन्य बाइक चोरी कर भाग निकला। इसके बाद पहली वाली बाइक को लेने आया तो पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बाइक चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है।

शहर से आए दिन बाइक चोरी हो रही है। पुलिस द्वारा लाख प्रयास के बाद भी बाइक चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है। 27 फरवरी को मिशन अस्पताल से मणिपुर थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र कुजूर की बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दी थी। वह अस्पताल में भर्ती भाई को देखने आया था। उसने बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस सहायता केन्द्र में दर्ज कराई थी।
वहीं शहर से लगातार हो रही बाइक चोरी को देखते हुए आईजी राम गोपाल गर्ग व एसपी भावना गुप्ता ने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को धरपकड़ के निर्देश दिए थे। पुलिस संदेहियों पर निगरानी रखी थी।
इसी बीच पुलिस ने रविवार को बंगाली चौक स्थित मिश्रा होटल के पास एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कुछ समय पहले मिश्रा होटल के पास से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की।

चोरी की 12 नग बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपी बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम जरहाडीह निवासी रविदास उर्फ पीयूष को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने जिला न्यायालय, मिशन हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, कंपनी बाजार सहित अन्य जगहों से कुल 12 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने चोरी की बाइक अपने घर जरहाडीह में 7 नग व 5 नग अन्य जगहों पर छुपाकर रखने की बात स्वीकार की, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, चौकी प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, विशेष टीम से सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक आशीष चौहान, सतेंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, बृजेश राय, मुकेश चौधरी, गणेश कदम व मुकेश कंसारी शामिल रहे।

तिहाड़ जेल में महेंद्र की कांट्रेक्ट किलर मुकेश से हुई थी दोस्ती, 180 किमी पीछा कर पुलिस ने आगरा में दबोचा


आरोपी अकेले करता था बाइक चोरी
पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन चोर है। वह पूर्व मे भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद पुन: चोरी करने लगा था। इधर लगातार हो रही बाइक चोरी से पुलिस संदेहियों पर निगरानी रखे हुए थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मिश्रा होटल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बतौली जरहाडीह से अंबिकापुर आकर घूमता रहता था और मौका पाकर बाइक चोरी कर अपने गांव चला जाता था।

IPL T-20 Cricket: किराए के मकान में महादेव एप से खेला रहे थे सट्टा, 38 खातों के 2 करोड़ रुपए होल्ड


दो-तीन हजार में रख देता था गिरवी
पुलिस ने आरोपी के बारे में बताया कि वह अपने गांव से आकर शहर व आस पास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर घर ले जाता था। फिर गांव में किसी व्यक्ति के हाथों 2-3 हजार में गिरवी रखकर एक-दो सप्ताह में बाइक के दस्तावेज देने की बात कहता था।

Hindi News / Ambikapur / 12 बाइक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, बाइक चोरी करने गांव से अकेला ही आता था शहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.