शहर से आए दिन बाइक चोरी हो रही है। पुलिस द्वारा लाख प्रयास के बाद भी बाइक चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है। 27 फरवरी को मिशन अस्पताल से मणिपुर थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र कुजूर की बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दी थी। वह अस्पताल में भर्ती भाई को देखने आया था। उसने बाइक चोरी की रिपोर्ट पुलिस सहायता केन्द्र में दर्ज कराई थी।
चोरी की 12 नग बाइक बरामद
पुलिस ने आरोपी बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम जरहाडीह निवासी रविदास उर्फ पीयूष को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने जिला न्यायालय, मिशन हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, कंपनी बाजार सहित अन्य जगहों से कुल 12 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने चोरी की बाइक अपने घर जरहाडीह में 7 नग व 5 नग अन्य जगहों पर छुपाकर रखने की बात स्वीकार की, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
आरोपी अकेले करता था बाइक चोरी
पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन चोर है। वह पूर्व मे भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद पुन: चोरी करने लगा था। इधर लगातार हो रही बाइक चोरी से पुलिस संदेहियों पर निगरानी रखे हुए थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मिश्रा होटल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बतौली जरहाडीह से अंबिकापुर आकर घूमता रहता था और मौका पाकर बाइक चोरी कर अपने गांव चला जाता था।
दो-तीन हजार में रख देता था गिरवी
पुलिस ने आरोपी के बारे में बताया कि वह अपने गांव से आकर शहर व आस पास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर घर ले जाता था। फिर गांव में किसी व्यक्ति के हाथों 2-3 हजार में गिरवी रखकर एक-दो सप्ताह में बाइक के दस्तावेज देने की बात कहता था।