अंबिकापुर

मासूम बेटी को चारपहिया वाहन में छोड़कर हैंडपंप से पीने लगे पानी, अचानक हो गया बड़ा हादसा

Big Incident: माता-पिता (Parents) को देखकर बालिका वाहन से उतरने की कर रही थी कोशिश, परिजनों में पसर गया मातम

अंबिकापुरJun 29, 2021 / 11:18 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident

अंबिकापुर. सड़क किनारे खड़े वाहन से उतरते समय साढ़े 3 वर्षीय मासूम बेटी सड़क पर गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रहे स्कॉर्पियो वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे (Road accident) में गंभीर रूप से घायल बालिका को इलाज के लिए माता-पिता द्वारामेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल बालिका को वाहन में छोड़कर परिवार के अन्य लोग हैंडपंप से पानी पी रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

2 बेटों के साथ खेल रही थी मासूम बेटी, होटल से पिता निहार रहा था उन्हें, अचानक आई तेज रफ्तार कार ने ले ली जान


अंबिकापुर शहर के मायापुर निवासी दिनेश यादव सोमवार को अपनी साढ़े 3 वर्षीय बेटी सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ चारपहिया वाहन से ग्राम करजी जा रहे था। रास्ते में हैंडपंप देखकर उन्होंने वाहन रोक दिया और उतरकर पानी पीने लगे। इस दौरान उन्होंने बेटी को वाहन में ही छोड़ दिया था।
माता-पिता को नीचे देख बालिका खुद वाहन से उतरने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच वह अचानक सड़क पर जा गिरी। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर वहां से फरार हो गया। इधर हादसे में बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

हंसी-खुशी खेल रही रही मासूम बेटी के साथ अचानक हुआ ऐसा हादसा कि फट पड़ा मां का कलेजा, पिता लिपटकर रोया


डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
मासूम बेटी को घायल अवस्था में गोद में लेकर परिजन रोने-बिलखने लगे। वे तत्काल उसे अपने वाहन से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) पहुंचे। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।

Hindi News / Ambikapur / मासूम बेटी को चारपहिया वाहन में छोड़कर हैंडपंप से पीने लगे पानी, अचानक हो गया बड़ा हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.