अंबिकापुर

Big incident: सुरंगनुमा छुई खदान धंसकने से दबकर 2 ग्रामीणों की मौत, दीवाली में घर लिपाई के लिए लेने गए थे मिट्टी

Big incident: अन्य ग्रामीणों की बच गई जान, गांव से लगे नाले के पास छुई खदान में मिट्टी निकालने के दौरान सुबह हुआ हादसा, परिजनों में पसरा मातम

अंबिकापुरOct 09, 2024 / 01:52 pm

rampravesh vishwakarma

Villagers on the spot

अंबिकापुर. Big incident: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत बुधवार की सुबह सुरंगनुमा छुई खदान से मिट्टी निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 2 ग्रामीण मिट्टी निकाल ही रहे थे कि मिट्टी का बड़ा चट्टान उनके ऊपर गिर गया। हादसे (Big incident) में मिट्टी के मलबे में दब जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य ग्रामीण बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों का शव बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पीएम पश्चात शवों को उनके परिजन को सौंप दिया है।
लखनपुर विकासखंड के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत करई के जमदरा निवासी हीरामन यादव व शिवामन यादव बुधवार की सुबह 6 बजे गांव से करीब 1 किमी दूर बिजोरा नाले के पास स्थित छुई खदान (Big incident) से मिट्टी निकालने गए थे। दोनों सुरंगनुमा खदान में घुसकर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे।
2 villagers died in chhui mine
जबकि अन्य ग्रामीण बाहर से ही मिट्टी निकाल रहे थे। इसी बीच ऊपर से भरभराकर मिट्टी की खदान धंसक गई। इससे हीरामन व शिवामन मिट्टी के ढेर में दब (Big incident) गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दोनों दिवाली में घर लिपाई के लिए मिट्टी लेने गए थे।
यह भी पढ़ें

CG big fraud: 35 दिन में पैसा डबल करने की बात कह 10 लाख की ठगी, मांगने पहुंचा तो बोला- गाड़ी से कुचलकर मार डालूंगा

Big incident: गांव वालों ने बाहर निकाला शव

छुई खदान में मलबे में दबे दोनों ग्रामीणों का शव वहां मौजूद गांव वालों ने फावड़े से मिट्टी के ढेर को हटाकर बाहर निकाला। फिर इसकी सूचना कुन्नी पुलिस को दी गई।
Big incident
Illegal chhui mine
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर (Big incident) पीएम के लिए लखनपुर अस्पताल भिजवाया। दोपहर को पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Big incident: सुरंगनुमा छुई खदान धंसकने से दबकर 2 ग्रामीणों की मौत, दीवाली में घर लिपाई के लिए लेने गए थे मिट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.