लखनपुर विकासखंड के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत करई के जमदरा निवासी हीरामन यादव व शिवामन यादव बुधवार की सुबह 6 बजे गांव से करीब 1 किमी दूर बिजोरा नाले के पास स्थित छुई खदान (Big incident) से मिट्टी निकालने गए थे। दोनों सुरंगनुमा खदान में घुसकर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे।
जबकि अन्य ग्रामीण बाहर से ही मिट्टी निकाल रहे थे। इसी बीच ऊपर से भरभराकर मिट्टी की खदान धंसक गई। इससे हीरामन व शिवामन मिट्टी के ढेर में दब (Big incident) गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दोनों दिवाली में घर लिपाई के लिए मिट्टी लेने गए थे।
यह भी पढ़ें
CG big fraud: 35 दिन में पैसा डबल करने की बात कह 10 लाख की ठगी, मांगने पहुंचा तो बोला- गाड़ी से कुचलकर मार डालूंगा
Big incident: गांव वालों ने बाहर निकाला शव
छुई खदान में मलबे में दबे दोनों ग्रामीणों का शव वहां मौजूद गांव वालों ने फावड़े से मिट्टी के ढेर को हटाकर बाहर निकाला। फिर इसकी सूचना कुन्नी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर (Big incident) पीएम के लिए लखनपुर अस्पताल भिजवाया। दोपहर को पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया गया।