शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुंदुरडिहारी पटेलपारा में डॉक्टर अग्रवाल के किराए के मकान में युद्धवीर चौहान अपने परिवार के साथ रहता है। मकान के छत के पास से ही हाईटेंशन तार (Big incident) गुजरा हुआ है। मंगलवार की शाम युद्धवीर का 13 वर्षीय पुत्र अंश चौहान छत पर कपड़े उतारने गया था।
इसी दौरान वह हाइटेंशन तार की चपेट (Big incident) में आ गया। इससे उसका शरीर जलने लगा। नीचे खड़े लोगों ने जब यह घटना देखी तो वे शोर मचाते हुए छत पर पहुंचे और किसी तरह बालक को छुड़ाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें