Big fraud: अमेरिका के डॉक्टर दोस्त ने गिफ्ट में भेजी विदेशी मुद्राएं, पाने के चक्कर में गंवा बैठा 78.38 लाख रुपए
Big fraud: कोरियर से गिफ्ट में आए आईफोन व विदेशी मुद्रा पाने के चक्कर में सर्विस मैनेजर द्वारा दिए गए खाते में डालता गया रुपए, ठगी का एहसास होने पर साइबर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
अंबिकापुर. युनाईटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के डॉक्टर मित्र द्वारा भेजे गए गिफ्ट व विदेशी मुद्रा के लालच में लखनपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति 78 लाख 38 हजार रुपए की ठगी (Big fraud) का शिकार हो गया। उसने मामले की रिपोर्ट साइबर सेल थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केंवरा निवासी रामाज्ञा सिंह 51 वर्ष ने साइबर सेल थाना अंबिकापुर में 78 लाख 38 हजार रुपए की ठगी (Big fraud) किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि जून 2024 में इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से डॉक्टर मतिल्दा हैरिसन युनाईटेड किंगडम यूके (युनाईटेड स्टेट ऑफ अमेरिका) से उसकी दोस्ती हुई थी।
डॉक्टर ने अपने सर्विस के 6 वर्ष के पूरे होने के खुशी में यूके से उसके लिए गिफ्ट भेजा था। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि गिफ्ट बॉक्स में आई फोन-14, टी शर्ट, परफ्यूम के अलावा विदेशी मुद्रा है।
उसने व्हाट्सएप मैसेज कर ये भी कहा कि आप गिफ्ट को लोकल स्थानीय ट्रांस्पोर्टिंग चार्जेस जमा कर प्राप्त कर लेना। गिफ्ट बॉक्स में कुछ विदेशी मुद्रा (Big fraud) भी रखी हुई है जिसे उपयोग कर लेना।
शिकायत में उसने बताया कि कुछ दिन बाद कोरियर सर्विस मैनेजर द्वारा फोन से बताया गया कि आपका सामग्री आया हुआ है। उसके द्वारा डिलीवरी चार्जेस के नाम पर (Big fraud) कई बार में डिक्लिरियेशन सर्टिफिकेट, कन्फर्म सर्टिफिकेट, मनीटरी फंड, इन्कम टैक्स सर्विस, इन्श्योरेंस, सर्विस चार्ज जैसे विभिन्न चार्ज बताकर रुपए की मांग की गई।
इधर रामाज्ञा सिंह विदेशी गिफ्ट व मुद्रा (Big fraud) पाने के चक्कर में 17 जुलाई 2024 से 29 अक्टूबर तक कोरियर सर्विस मैनेजर दीपक शर्मा द्वारा दिए गए विभिन्न खाता नंबर में ऑनलाइन एवं एटीएम से कैश 78 लाख 37 हजार 999 रुपए कई बार में दिया गया।
घटना के ढाई माह बाद दर्ज कराई रिपोर्ट
78 लाख 37 हजार 999 रुपए गंवाने पर उसे ठगी (Big fraud) का एहसास हुआ। घटना के ढाई माह बाद उसने मामले की रिपोर्ट साइबर रेंज थाना अंबिकापुर में दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 66 (डी), 3 (5), 318(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Ambikapur / Big fraud: अमेरिका के डॉक्टर दोस्त ने गिफ्ट में भेजी विदेशी मुद्राएं, पाने के चक्कर में गंवा बैठा 78.38 लाख रुपए