जिला मंत्री इन्दर भगत ने महापौर पर भारत माता (Bharat Mata idol) के के सम्मान और मूर्ति के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इस प्रकार के व्यवहार से हमारी विरासत का अनादर होता है, यह असहनीय है। नगर में एकमात्र भारत माता चौक है, इसका संरक्षण होनी चाहिए।
ज्ञापन (Bharat Mata idol) सौंपने से पहले जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी कलेक्टर परिसर में स्थापित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की के मन में भारत माता के प्रति भक्ति जगाने की सद्बुद्धि देने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपने पहुंचे।
यह भी पढ़ें
Lord statue theft: मंदिर से 200 साल पुरानी स्वयं प्रकट भगवान की मूर्ति चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश
Bharat Mata idol: प्रतिमा को जल्द मिले यथोचित सम्मान
कलेक्टर सरगुजा और नगर निगम आयुक्त को इस समस्या (Bharat Mata idol) पर तत्काल कार्यवाही करने की अपील करते हुए कहा कि इस विषय को शीघ्रता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित करें, ताकि भारत माता की प्रतिमा को यथोचित सम्मान मिले। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन किया जाएगा। यह भी पढ़ें
Weather update: सरगुजिहा ठंड के तेवर: पाट इलाकों में खेतों में जमा पाला, पारा पहुंचा 1.2 डिग्री, शहर का 4.1 डिग्री
काफी संख्या में लोग रहे उपस्थित
इस अवसर (Bharat Mata idol) पर करता राम गुप्ता, सुशांत घोष, अशोक सोनवानी, रामसेवक साहू, अशोक अग्रवाल, सालीम केरकेट्टा, शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. कृपाशंकर पटेल, सतीश सिंह, दीपक सोनी, संतोला सिंह, इंद्रदेव सिंह, डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा, सत्यम साहू, सचिन भगत, रामबिहारी पैंकरा, अमरनाथ साहू, निखिल मरावी, पिंटू पाण्डेय, आशीष यादव, मिथलेश श्रीवास्तव, अर्जुन मुंडा, रेखा गुप्ता, स्मिता मुंडा, अशोक सोनी, ओम प्रकाश, सुधा गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, दीपक, संदीप ठाकुर, संदीप ताम्रकार, निलेश तिवारी, योगेश गुप्ता, आर्यन गुप्ता, रामप्रताप मुंडा, देवकुमार, शैशव गिरी, उमेश पटेल, उमेश किस्पोट्टा, हिमांशु भगत, रोहित मुंडा, जितेश सागर, लक्ष्मी भगत, अनूप, सुरेन्द्र भगत, संजय राजवाड़े, पनेश्वर कुजूर, चंदन दास, आकाश बारी, यदुवंश केरकेट्टा, पंचराम मुंडा, बसंत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।