क्रिकेट मैच के दौरान शहर में अवैध सट्टा खेलाए जाने की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिल रही है। कोतवाली प्रभारी रुपेश नारंग ने इस मामले की जानकारी एसपी भावना गुप्ता को दी। एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग द्वारा मुखबिर की सूचना अनुसार शहर के चम्बोथी तालाब के स्थित चौरसिया पान ठेला के पास तथा जयस्तम्भ चौक के पास दबिश देकर 3 अंतररज्यीय गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ की गई।
सबसे पहले चौरसिया पान ठेना के पास नटराज मोबाइल का संचालक भास्कर कुमार गुप्ता निवासी मायापुर क्रिकेट मैच में रुपए-पैसे का ऑनलाइन दाव लगाकर जुआ सट्टा खिलवाने का काम किया जा रहा था। पुलिस न इसके पास से 55 हजार 75 रुपए, जयस्तंभ चौक के पास से सत्यम सिंह निवासी दर्रीपारा पास से 6 हजार 311 रुपए व चम्बोथी तालाब के पास दबिश देकर अमित कुमार मिश्रा निवासी सत्तीपारा के कब्जे से 10 हजार 200 रुपए जब्त किया गया है। इन तीनों आरोपियों द्वारा क्रिकेट मैच में रुपए पैसे का ऑनलाइन दांव लगाकर जुआ-सट्टा खिलवाया जा रहा था।
अंतरराज्यीय गिरोह से संबंध
पुलिस ने बताया कि जुआ-सट्टा एक्ट के तहत कुल 3 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 लाख से अधिक की सट्टा-पट्टी, 4 नग मोबाइल के अलावा नगद 71 हजार 586 बरामद किया गया हैं। वहीं आरोपियों से अंतरराज्यीय गिरोह के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुमार साय, विजय रवि, आरक्षक जयदीप सिंह, सत्येंद्र दुबे, बृजेश राय, अतुल सिंह, सीनू फिरदौसी, विकास सिंह, रुपेश महंत, सपन मण्डल, शिव राजवाड़े, शहबाज खान साइबर सेल से रमेश राजवाड़े व विकास मिश्रा शामिल रहे।