अंबिकापुर

IPL T-20 फाइनल से पहले सट्टे की छोटी मछलियां पकड़ाईं, बुकियों का दावा- हमने पुलिस को कर रखा है सेट, जानिए बड़े बुकियों के नाम

Betting in IPL T-20 cricket: स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन एप के माध्यम से 3 लोग खेल रहे थे सट्टा, जबकि 2 आरोपी स्थानीय स्तर पर सट्टे का पैसा करते थे कलेक्ट, आरोपियों से 1.13 लाख रुपए व 6 नग मोबाइल जब्त

अंबिकापुरMay 26, 2023 / 06:53 pm

rampravesh vishwakarma

Police caught 5 speculators

अंबिकापुर. Betting in IPL T-20 cricket: आईपीएल टी-20 क्रिकेट अपने अंतिम चरण में है, ऐसे में शहर सहित जिलेभर में करोड़ों रुपए का सट्टा लग रहा है। इसी बीच सरगुजा पुलिस ने स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा खेल रहे 3 व सट्टे का पैसा कलेक्शन करने वाले 2 आरोपियों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 13 हजार रुपए नकद व 6 नग मोबाइल जब्त किया है। इन सबके बीच यह बात सामने आ रही है कि पुलिस सट्टा बाजार की छोटी-मोटी मछलियों को गिरफ्तार कर वाहवाही तो लूट रही है, लेकिन बड़े मगरमच्छों को पकडऩे में उनके हाथ कांप रहे हैं। बड़े बुकियों का दावा है कि पुलिस हमसे सेट है तो हमें कैसे पकड़ेगी?

सरगुजा पुलिस ने आईपीएल में करोड़ों का सट्टा खेलने वाले 3 सटोरियों व पैसा कलेक्शन करने वाले 2 एजेंट सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी का इस्तेमाल कर ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों को बस स्टैंड अंबिकापुर एवं चोपड़ापारा चौपाटी के पास संदिग्धों की घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम तुलसी अग्रवाल पिता बीडी अग्रवाल निवासी अग्रसेन वार्ड अंबिकापुर, सतीश मिश्रा निवासी देवीगंज रोड अंबिकापुर एवं सतीश अग्रवाल पिता राजकुमार अग्रवाल निवासी नवापारा बताया। घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर अपने मोबाइल से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म की आईडी पर हार-जीत का दाव लगाकर सटटा खेलने की बात स्वीकार की। इनसे पुलिस ने 3 मोबाइल जब्त किया है।
वहीं स्थानीय स्तर पर स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोगों से रुपए कलेक्शन कर ऑनलाइन बेटिंग कराने की सूचना पर पुलिस ने गांधीनगर डेयरी फार्म रोड निवासी अर्जुन यादव पिता रामचंद्र यादव एवं आशु अग्रवाल उर्फ आकाश अग्रवाल पिता सतीश अग्रवाल निवासी घुटरापारा अंबिकापुर को भी गिरफ्तार किया। ये दोनों सट्टा-पट्टी एजेंट के रूप में कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Video: सरकारी ब्रांडेड शराब की बॉटल में कीड़ा देख युवकों के उड़े होश, ऐसा आया रिएक्शन, देखें वीडियो


1 लाख 13 हजार रुपए जब्त
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 के तहत कुल 3 पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने 5 आरोपियों से 6 नग मोबाइल के अलावा 1 लाख 13 हजार रुपए नकद बरामद किया हैं। आरोपियों से स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म एप उपलब्ध कराने वाले आरोपियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

बड़े सटोरियों पर नहीं होती कार्रवाई
आईपीएल टी-20 क्रिकेट अपने अंतिम चरण पर है। फाइनल मैच से पहले सरगुजा पुलिस छोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही है। पूरे आईपीएल सीजन के दौरान पुलिस ने बस एक-दो कार्रवाई ही की है।
इस मामले में भी छोटे सटोरियों को पकडक़र एसपी ने बकायदा प्रेस कांफे्रंस किया, लेकिन बड़े सटोरिए पुलिस की पकड़ से दूर हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस को बड़े सटोरियों के नाम व पते मालूम नहीं हैं, लेकिन उनपर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही, यह पुलिस ही जाने।

21 लाख रुपए लेकर भी महिला ने नहीं की जमीन की रजिस्ट्री, दूसरे के नाम पर निकली जमीन, पुलिस ने भेजा जेल


बुकी ने बड़े बुकियों के बताए नाम
आईपीएल के फाइनल से पहले सरगुजा पुलिस ने सट्टा बाजार की 5 मछलियों को पकड़ लिया है। इस गोरखधंधे के मगरमच्छ अब भी पुलिस के सामने होते हुए भी पहुंच से दूर हैं। सट्टे के बाजार में सरगुजा को गर्त में धकेलने वाले बुकी ताल ठोंकते हुए कहते फिर रहे हैं कि उन्होंने पुलिस को उनका हिस्सा पहले ही पहुंचा दिया है।
पत्रिका ने जब एक बुकी से बात की तो उसने दावे के साथ कहा कि टुन्ना सिंह, सोनू महंत, संदीप बरनवाल, हजारी, हरीश सिंधी, भास्कर गुप्ता, संदीप अग्रवाल व सुधीर गुप्ता द्वारा बड़े पैमाने पर सट्टा खेलाया जा रहा है।

प्रेम विवाह की सजा: पति की मौत के बाद भी अपनों ने नहीं दिया साथ, थाना प्रभारी ने 2 साल के बच्चे को गोद में लेकर कराया दाह संस्कार


दुर्ग पुलिस से लें सीख
ऑनलाइन महादेव एप को लेकर दुर्ग पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ अब तक जिस तरह से कार्रवाई की या कर रही है, उससे सरगुजा पुलिस को सीख लेने की जरूरत है। सरगुजा में भी बड़े पैमाने पर अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा खेलाया जा रहा है, लेकिन कार्रवाई सिफर है।
आईपीएल के बाद इसी साल क्रिकेट वल्र्ड कप भी होना है, ऐसे में जिस तरह से सरगुजा में बुकी व सटोरियों की जड़ें मजबूत होती जा रही हैं, उसे समय रहते काटने की जरूरत है।

Hindi News / Ambikapur / IPL T-20 फाइनल से पहले सट्टे की छोटी मछलियां पकड़ाईं, बुकियों का दावा- हमने पुलिस को कर रखा है सेट, जानिए बड़े बुकियों के नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.