जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुतमा निवासी सूरजो राम पिता समल साय (45) रविवार को गजानंद सहित अन्य लोगों के साथ गांव के सरपंच के बाड़ी में टमाटर लगा रहा था। खेत के पास ही महुआ पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था। इसी बीच एक बाज ने मधुमक्खियों (Bees attack) के छत्ते पर चोंच से ठोकर मार दिया।
इससे मधुमक्खी बिदक गईं और खेत में काम कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों से जान बचाने सभी इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच मधुमक्खियों (Bees attack) ने सूरजो राम व गजानंद को डंक मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
यह भी पढ़ें
Girl raped: नौकरी लगवा दूंगा कहकर किया रेप, फिर वीडियो बनाकर 5 साल तक मिटाते रहे हवस, रिटायर्ड रेंजर व कथित मीडियाकर्मी गिरफ्तार
Bees attack: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक की मौत
मधुमक्खियों के हमले (Bee attack in Chhattisgarh) में गंभीर रूप से घायल सूरजो राम व गजानंद को इलाज के लिए बगीचा अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान देर रात सूरजो राम की मौत हो गई, जबकि गजानंद का इलाज जारी है।