Beaten During Voting: अंबिकापुर जिले में उपसरपंच चुनाव के दौरान मैनपाट में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के साथ झूमाझटकी और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह विवाद आपसी रंजिश के कारण हुआ। एक गुट अखिलेश यादव का है, जबकि दूसरा गुट भीमन यादव का। दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल अब तक इस विवाद को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।