अंबिकापुर

भालू ने बेहोश हो चुके युवक को मरा समझकर छोड़ा, भाग निकला दोस्त, घरवाले उठाकर ले गए लेकिन…

Bear Killed young man: दोस्त के साथ खुखड़ी बीनने गए युवक पर झाडिय़ों से निकलकर भालू ने किया हमला (Bear attack), जान बचाने भालू से लड़ता रहा युवक लेकिन भालू ने उसे गंभीर रूप से कर दिया था जख्मी, इधर दो बाइक की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल युवक की हो गई मौत

अंबिकापुरJul 31, 2022 / 08:12 pm

rampravesh vishwakarma

Bear

अंबिकापुर. Bear Killed young man: जंगल में खुखड़ी बिनने गए युवकों की झाड़ी में छिपे भालू पर नजर पड़ी तो दोनों जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान भालू उन्हें दौड़ाने लगा। एक युवक जान बचाकर भाग गया पर दूसरा गड्ढे में पैर पडऩे से अनियंत्रित होकर गिर गया। इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। जान बचाने वह भालू से लड़ा लेकिन भालू ने उसे बुरी तरह जख्मी (Serious Injured) कर दिया था। हमले के कारण युवक बेहोश हो गया तो भालू उसे मरा समझ कर वहां से चला गया। इधर परिजन ने उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी मौत हो गई।

रणवीर टोप्पो पिता रामलाल टोप्पो 25 वर्ष कोरिया जिले के चरचा का रहने वाला था। शनिवार की सुबह रणवीर अपने दोस्त मुकेश के साथ जंगल में खुखड़ी बीनने गया था। खुखड़ी बीनने के दौरान दोनों की नजर झाड़ी में छिपे भालू पर पड़ी। भालू को देखते ही दोनों वहां से जान बचाकर भागने लगे।
इधर पीछे से भालू भी उन्हें दौड़ाने लगा। मुकेश भागने में सफल रहा पर रणवीर का पैर गड्ढे में जाने से वह गिर गया। इस दौरान भालू ने उस पर हमला (Bear attack) कर दिया। भालू ने अपने नाखुनों से नोचकर रणवीर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए भालू के साथ काफी देर तक संघर्ष करता रहा पर सफल नहीं हुआ और बेहोश हो गया। भालू उसे मृत समझ कर वहां से भाग गया।
इधर परिजन मौके पर पहुंच कर रणवीर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बैकुंठपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आसमान से अचानक आग के गोले बरसते देख लोग रह गए हैरान, बाद में पता चली ये बात


दो बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, दूसरा रायपुर रेफर
इधर शहर से लगे घुनघुट्टा पुलिया के पास आमने-सामने दो बाइक की भिड़ंत एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है। नजीमुद्दीन 25 वर्ष दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा दमाली का रहने वाला था। वह शनिवार की शाम बाइक से कहीं जा रहा था।
रास्ते में घुनघुट्टा पुलिया के पास सामने से आ रहे बाइक सवार धरमपुर निवासी श्याम नगेशिया से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सूचना पर परिजन दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में भर्ती कराया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने नजीमुद्दीन को मृत घोषित कर दिया जबकि श्याम नगेशिया की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।

Hindi News / Ambikapur / भालू ने बेहोश हो चुके युवक को मरा समझकर छोड़ा, भाग निकला दोस्त, घरवाले उठाकर ले गए लेकिन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.