जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय सुभल राम सूरजपुर जिले के ग्राम टमकी का रहने वाला है। वह शुक्रवार की रात को शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर खेत में गया था। यहां पहले से एक भालू अपने 2 शावकों के साथ बैठा था। इसी बीच भालू ने अचानक सुभल राम पर हमला कर दिया। भालू के हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से परिजन व पड़ोस के लोग पहुंचे और लाठी-डंडे से मारकर भालुओं को भगाया। परिजन रात में ही उसे इलाज के लिए ओडग़ी अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
Video: नौतपा के नरम पड़े तेवर, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश, चलती ऑटो पर पेड़ गिरने से दब गया चालक
पिछले दो दिन में दो मामले आए सामनेगर्मी के दिनों में अक्सर भालू अपने शावकों के साथ पानी व भोजन की तलाश में गांव में पहुंच जाते हैं। सरगुजा संभाग में पिछले दो दिन के भीतर भालुओं ने 2 लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।
गुरुवार की शाम को उदयपुर थाना क्षेत्र में भालू ने एक वृद्ध को जख्मी कर दिया था। वहीं सूरजपुर जिले के ग्राम टमकी निवासी ग्रामीण को भी भालुओं ने घायल कर दिया है।