गौरतलब है कि विशेष दुबे सरगुजा क्रिकेट संघ की ओर से खिलाडिय़ों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बीसीसीआई द्वारा 11 से 15 जुलाई 2022 तक आयोजित लेवल-1 क्रिकेट कोचिंग की लिखित परीक्षा में शामिल हुए। इसके बाद बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Acedemy) में 2-3 नवंबर तक आयोजित प्रैक्टिकल की परीक्षा दी।
प्रैक्टिकल परीक्षा भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण व एनसीए हेड द्वारा ली गई। लिखित व प्रैक्टिकल परीक्षा का परिणाम 18 दिसंबर को जारी किया गया। इसमें विशेष दुबे ने सफलता अर्जित की। सरगुजा संभाग के लिए यह पहला मौका है जब विशेष दुबे ने यह उपलब्धि हासिल की।
यह भी पढ़ें मंत्री टीएस, अमरजीत, विधायक, मेयर, आईजी-कलक्टर व एसपी ने किया जुंबा डांस
सिर्फ 18 लोगों ने पास की परीक्षा
‘पत्रिका’ से बातचीत के दौरान विशेष दुबे ने बताया कि बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित लेवल-1 क्रिकेट कोचिंग परीक्षा में देशभर के 41 लोगों ने शिरकत हिस्सा लिया था। इसमें 18 लोगों ने सफलता अर्जित की।
विशेष की इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह, सचिव विनीत विशाल जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।