बलरामपुर के ग्राम संतोषीनगर निवासी गुरुचंद मंडल 30 वर्ष की दूसरी पत्नी रीना गिरी 29 सितंबर को लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुचंद ने ही थाने (Balrampur custodial death case) में दर्ज कराई थी। इधर गुरुचंद के साले बादल गिरी ने जीजा व उसके पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया था।
इसी मामले में पुलिस ने 24 अक्टूबर को पूछताछ के लिए गुरुचंद मंडल व उसके पिता शांति मंडल को थाने में बुलाया था। इसी बीच गुरुचंद मंडल ने थाने के बाथरूम में फांसी (Balrampur custodial death case) लगा ली थी। मामले में परिजन ने मृतक के साथ मारपीट का आरोप लगाया था।
इस मामले को लेकर बलरामपुर में दो दिन तक जमकर बवाल हुआ था। थाने में पथराव, एनएच पर चक्काजाम सहित पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई की घटना को भीड़ ने अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें
Women beaten ASP: Video: महिलाओं ने महिला ASP को चप्पल व डंडे से मारा, बरसाए पत्थर, जान बचाकर भागीं, हुईं घायल
Balrampur custodial death case: टीआई व आरक्षक को किया था सस्पेंड
इधर एसपी वैभव बैंकर ने प्रथमदृष्टया लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया था। अब इसी मामले में एसपी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बलरामपुर कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच (Balrampur custodial death case) कर दिया है।
यह भी पढ़ें