scriptAttack on policemen: पेड़ कटवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 10 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर | Attack on police: FIR lodged on 10 villagers | Patrika News
अंबिकापुर

Attack on policemen: पेड़ कटवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 10 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Attack on policemen: परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई कराने के दौरान ग्रामीणों व पुलिस में हुई थी झड़प, कुछ ग्रामीण भी हुए थे घायल

अंबिकापुरOct 18, 2024 / 08:38 pm

rampravesh vishwakarma

Attack on policemen

Injured TI and constable

अंबिकापुर. Attack on policemen: परसा कोल ब्लॉक के लिए गुरुवार को उदयपुर विकासखंड के ग्राम साल्ही और आस-पास के अन्य ग्रामों में पेड़ों की कटाई की जा रही थी। स्थानीय ग्रामीण पेड़ कटाई का विरोध कर रहे थे। पेड़ कटाई के लिए जिला प्रशासन की टीम के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडे, तीर-धनुष व गुलेल से हमला (Attack on policemen) कर दिया। इसमें 13 पुलिसकर्मी व 3 ग्रामीण घायल हुए थे। इस मामले में एसआई की रिपोर्ट पर उदयपुर पुलिस ने 10 ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Attack on policemen
Injured villager
जशपुर जिले के पत्थलगांव थाने में पदस्थ एसआई भागवत नायकर ने उदयपुर थाने (Attack on policemen) में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार को उदयपुर विकासखंड के ग्राम साल्ही और आस-पास के अन्य ग्रामों में पेड़ों की कटाई की जानी थी। इसके लिए एसपी जशपुर के निर्देश पर मेरी ड्यूटी लगाई गई थी।
Attack on policemen
Policemen injured
मौके पर उपर कलेक्टर सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस (Attack on policemen) बल तैनात किए गए थे। इस दौरान आस-पास गांव के लगभग 70-80 ग्रामीण कार्य स्थल में आकर वृक्ष विदोहन कार्य का विरोध करने लगे।
Attack on policemen
Clash between policemen and villagers
राजस्व अमला द्वारा समझाइश दिए जाने के बावजूद ग्रामीण नहीं माने और उग्र होकर टांगी, डण्डा, लाठी, तीर, धनुष, गुलेल से पुलिस बल व राजस्व अमले पर हमला (Attack on policemen) कर दिया। हमले में 3 टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

Girlfriend murder: प्रेमी ने भाई और पिता के साथ मिलकर की प्रेमिका की पिटाई, फिर कुएं में धकेल कर मार डाला

Attack on policemen: इन ग्रामीणों पर अपराध दर्ज

एसआई भागवत नायकर की रिपोर्ट पर उदयपुर पुलिस ने ग्रामीण रामलाल करियाम, आनंद कुसरो, मुनेश्वर पोर्ते, अखलेश पावले, जय सिंह कुसरो, सुखदेव पोर्ते, ठाकुर कुसरो, सुनीता पोर्ते, बुधराम उईके, बुधराम कुसरो सहित अन्य के खिलाफ धारा 109, 132, 190, 191, 195 व 221 के तहत अपराध (Attack on policemen) दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Attack on policemen: पेड़ कटवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 10 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो