bell-icon-header
अंबिकापुर

मदद करने के बहाने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ा लेते थे रुपए, अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

ATM Swindle: शहर के एक 75 वर्षीय वृद्ध को बनाया था निशाना, रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच पश्चात दोनों आरोपियों को सारंगढ़ से किया गिरफ्तार, अन्य राज्यों में भी दे चुके थे वारदात को अंजाम

अंबिकापुरJul 16, 2023 / 07:53 pm

rampravesh vishwakarma

ATM swindle accused arrested by police

अंबिकापुर. ATM Swindle: 7 दिन पूर्व एटीएम से रुपए निकालने के दौरान 2 युवकों ने अंबिकापुर निवासी एक वृद्ध की मदद करने के बहाने उसका कार्ड बदलकर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से ५० हजार ७५५ रुपए आहरित कर लिए थे। पीडि़त वृद्ध ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों को सारंगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, ३९ हजार रुपए नकद, 8 नग मोबाइल, 23 नग एटीएम कार्ड, 3 नग चेक बुक, 6 नग फर्जी आधार कार्ड व 4 नग ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा निवासी रामध्यान सिंह 75 वर्ष 9 जुलाई को बिलासपुर चौक के पास स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गया था। प्रोसेस करने के बाद भी एटीएम से रुपए नहीं निकला तो वहां पहले से मौजूद 2 युवक वृद्ध की रुपए निकालने में मदद करने के बहाने पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और कहा कि रुपए नहीं निकल रहे हैं। इसके बाद दोनों ने वृद्ध को वहां से भेज दिया गया। इसके कुछ देर बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 50 हजार 7 सौ 55 रुपए वृद्ध के खाते से निकाल लिए। रुपए निकलने का मैसेज देख वृद्ध के होश उड़ गए।
वह तत्काल मणिपुर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु की। घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व साइबर सेल की जानकारी के आधार पर एसपी सुनील शर्मा ने एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की खोजबीन शुरु की।
इसी बीच पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपियों के सारंगढ़ में होने का लोकेशन मिला। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर 2 लोगों को दबोच लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम धीरू यादव पिता कन्हैया लाल यादव 19 वर्ष साकिन बारीपुर पोस्ट गौरीगंज थाना अमेठी (उत्तरप्रदेश) व असलम अली उर्फ हैदर पिता रफीक उम्र 40 वर्ष हाल मुकाम मुड़ापारा चौकी मानीकपुर जिला कोरबा, मूल निवासी रामापुर थाना हतनपुर जिला प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) का होना बताया।
पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वृद्ध की मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलने और 50 हजार 7 सौ 55 रुपए ठगी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाई और धारा 420 व 34 के तहत कार्रवाई कर जेल रविवार को जेल भेज दिया।

लाल आतंक छोड़ चुके नक्सली, पत्नी व बच्चे का एसपी ने 10वीं में कराया एडमिशन, कॉपी-पेन पाकर खिले चेहरे


इन शहरों में दे चुके हैं घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी काफी शातिर हैं। कार से घटना को अंजाम देने विभिन्न शहर में पहुंचते थे और काफी कम चहल-पहल वाले स्थान पर लगे एटीएम कार्ड को अपना निशाना बनाते थे।
दोनों आरोपी अंबिकापुर में ठगी करने के बाद मध्यप्रदेश के मंडला, जबलपुर, मैहर, कटनी, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में घटना को अंजाम दिया, इसके बाद सारंगढ़ में पहुंचे थे। सारंगढ़ पुलिस की सहायता से दोनों आरोपियों को सरगुजा पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही।

Video: विधायक ने भरी सभा में पटवारी को लताड़ा, बोले- रिश्वत लेते तुम्हें शर्म नहीं आती, एसडीएम से कहा- इसके खिलाफ कार्रवाई करिए


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, विशेष पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय, अंशुल शर्मा, अमित विश्वकर्मा, अतुल शर्मा व इम्तियाज अली शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / मदद करने के बहाने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ा लेते थे रुपए, अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.