अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ रोड स्थिति काफी दयनीय है। इस मार्ग पर जग-जगह अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं। वहीं सडक़ पर बने गड्ढों में बारिश का पानी भरने से स्थिति और खतरनाक बन जा रही है। गड्ढों में तब्दील सडक़ (Ambikapur roads) पर सफर करने से बाइक सवारों को कमर दर्द जैसी समस्या आ रही है।
वहीं चार पहिया वाहन चालक हिचकोले खाते, गिरते-बचते सफर करने को मजबूर हैं। अंबिकापुर से गुजरने वाली राजमार्ग की सडक़ के साथ ही निगम की सडक़ें (Ambikapur roads) काफी जर्जर हो चुकीं हंै। जर्जर सडक़ को लेकर सियासत तो हो रही है लेकिन इससे सरगुजावासियों को मुक्ति नहीं मिल रही है।
कुछ दिन पूर्व शहर की जर्जर सडक़ों (Ambikapur roads) की स्थिति का जायजा लेने सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने बाइक से कलेक्टर के साथ भ्रमण किया था। इसके बाद लोगों को उम्मीद थी कि सडक़ की बेहतरी को लेकर कुछ पहल की जाएगी। लेकिन कुछ नहीं हुआ।
Ambikapur roads: सडक़ों की हालत है जर्जर
इसी बीच प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ मार्ग का जायजा लिया था। उन्होंनेे जन सहयोग से एनएच पर बने गड्ढों को भरवाने की पहल की। मंगलवार को पत्रिका की टीम ने उक्त सडक़ों (Ambikapur roads) की स्थिति जानने निकली तो स्थिति पूर्व की तरह ही दिखी। सडक़ पर जगह-जगह दर्जनों गड्ढे, जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। सडक़ पर चलना राहगीरों के लिए काफी परेशानी भरा है।
अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग भी जर्जर
अंबिकापुर-रायगढ़ राजमार्ग-43 स्थित खरसिया चौक के पास की स्थिति काफी दयनीय है। एनएच की सडक़ गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जबकि उक्त मार्ग से छोटी-बड़ी गाडिय़ों का गुजरना हमेशा बना रहता है। कई बार लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं। यह भी पढ़ें
Latest viral video: कार में बैठकर शराब पी रहे मंत्री के जेठ को प्रभारी ने चौकी में बैठाया, एसपी ने किया लाइन अटैच
राहगीरों ने कहा-यह जानलेवा सडक़
अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ रोड से गुजर रहे वाहन चालकों ने कहा कि यह सडक़ (Ambikapur roads) जानलेवा है। इस पर चलना खतरों से खाली नहीं है। इस मार्ग पर चलने वाले बाइक सवारों को कई तरह की शारीरिक तकलीफ झेलनी पड़ रही है। घर पहुुुंचते ही कमर अकड़ जा रही है। वहीं इस मार्ग पर हादसों का भय बना हुआ है। जरा सा भी सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसी स्थिति बनी हुई है।