scriptAmbikapur roads: महापौर व पार्षद बोले- 24 घंटे में शहर की सडक़ों की मरम्मत नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन | Ambikapur roads: Mayor warned for protest | Patrika News
अंबिकापुर

Ambikapur roads: महापौर व पार्षद बोले- 24 घंटे में शहर की सडक़ों की मरम्मत नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन

Ambikapur roads: महापौर, निगम सभापति समेत कांग्रेसी पार्षदों ने पीडब्ल्यूडी व एनएच कार्यालय का किया घेराव, कहा- जर्जर सडक़ को लेकर लोगों का धैर्य दे रहा जवाब

अंबिकापुरAug 30, 2024 / 06:57 pm

rampravesh vishwakarma

Ambikapur roads
अंबिकापुर. Ambikapur roads: शहर की जर्जर सडक़ों को लेकर चल रही सियासत के बीच मंगलवार को एनएच की सडक़ों की मरम्मत की मांग को लेकर महापौर, सभापति सहित अन्य पार्षदों ने पीडब्ल्यूडी विभाग व एनएच कार्यालय का घेराव किया। महापौर ने कहा कि शहरवासियों का धैर्य (Ambikapur roads) अब जवाब दे रहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन दिया। महापौर डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एनएच और पीडब्लूडी के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन विभागों के निकम्मेपन का खामियाजा नगर निगम को भुगतना पड़ता है।
महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि अम्बिकापुर शहर में मौजूद सभी प्रमुख मार्ग जिनमें सदर रोड, देवीगंज रोड, ब्रम्ह रोड, स्कूल रोड, प्रतापपुर रोड (Ambikapur roads) एनएच व पीडब्लूडी विभाग के अधीन है। लेकिन ये विभाग आंखों में पट्टी बांध कर बैठे हैं।
Ambikapur roads
शहर के नागरिक इस बात की अनभिज्ञता के कारण इन सडक़ों (Ambikapur roads) की दुर्दशा का दोष नगर निगम पर डालते हैं, जबकि इन सडक़ों के रखरखाव की कोई जवाबदेही निगम पर नहीं है।
एनएच और पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही का खामियाजा निगम को भुगतना पड़ रहा है। पार्षदों ने कहा है कि अगर विभाग द्वारा 24 घंटे के अंदर सडक़ (Ambikapur roads) की मरम्मत नहीं कराई जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Ambikapur road politics: अब भाजयुमो ने जर्जर सडक़ पर किया प्रदर्शन, कहा- जब निगम अपनी सडक़ों की मरम्मत नहीं करा पा रहा तो NH की कैसे कराएगा?

घेराव में ये रहे शामिल

विभागों के घेराव (Ambikapur roads) के दौरान निगम सभापति अजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य द्वतेन्द्र मिश्रा, विनोद एक्का, गीता प्रजापति, पार्षद प्रमोद चौधरी, दीपक मिश्रा, गीता श्रीवास्तव, गीता रजक, रुही गजाला, अंजेला केरकेट्टा के साथ ही जीवन यादव, बालकेश्वर तिर्की, कलीम अंसारी, चंद्रप्रकाश सिंह, मो. बाबर व काजू खान भी शामिल थे।

Hindi News/ Ambikapur / Ambikapur roads: महापौर व पार्षद बोले- 24 घंटे में शहर की सडक़ों की मरम्मत नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो