उन्होंने कहा कि ये सभी सडक़ें एक लंबे अरसे से जर्जर (Ambikapur roads) हो चुकी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की लापरवाही से जर्जर हुई इन सडक़ों के लिए बेवजह नगर निगम अम्बिकापुर को जवाबदेह ठहराया जाता है। जबकि ये सडक़ें नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने आमजन की परेशानियों और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों द्वारा इन मार्गों की अनदेखी को ध्यान रख भरी बरसात में एनएच के बाहरी हिस्सों की जन सहयोग से मरम्मत कराई थी। नगर निगम के महापौर के नेतृत्व में निगम के कांग्रेस पार्षदों के दल ने एनएच कार्यालय का घेराव भी किया।
नगर निगम के निर्माण समिति के प्रभारी शफी अहमद विगत लंबे अरसे से सडक़ों (Ambikapur roads) को लेकर नागरिकों को हो रही असुविधा को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों से सभी स्तर पर चर्चा कर चुके हैं। यदि 3 दिनों के अंदर सडक़ों को अगर नहीं सुधारा गया तो सरकार और एनएच विभाग के विरुद्ध कांग्रेस आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें
Obscene photo: मंगेतर को भेज दी युवती की आपत्तिजनक फोटो, सोशल मीडिया पर भी किया वायरल, टूटा रिश्ता
चक्काजाम भी कर चुकी है कांग्रेस
सडक़ों की सुधार की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में चक्काजाम (Ambikapur roads) भी किया जा चुका है। लेकिन संबंधित विभाग ने जन समस्या पर मौन साध लिया है। यह भी पढ़ें