सरगुजा जिले के सीतापुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत मुरता के खड़ादोरना निवासी सापत राम की 17 वर्षीय पुत्री ललिता नागवंशी सोमवार की सुबह घर से घास काटने निकली थी। लेकिन वह काफी देर तक तक घर नहीं लौटी। इससे उसके परिजनों को चिंता हुई और वे उसे खोजने निकल गए। उन्होंने पड़ोसियों सहित अन्य लोगों से भी उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
इसी बीच दोपहर लगभग 2 बजे कुछ ग्रामीणों ने मंगरैलगढ़ के सज्जन नाले में एक लड़की तैरती हुई लाश देखी। सूचना मिलते ही तत्काल नाबालिग लड़की के परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने उसकी पहचान अपनी बेटी के रूप में की। कुछ देर बाद जानकारी मिलने पर सीतापुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी के शव को नाले से बाहर निकलवाया।
शव अद्र्धनग्न हालत में था। किशोरी का शव देखकर परिजन बिलखने लगे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। घटनास्थल की परिस्थितियों व शव की हालत देखकर पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपियों ने अनाचार करने के बाद किशोरी की हत्या कर उसका शव यहां लाकर नाले में फेंक दिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
इलाके में सनसनी, घर में पसरा मातम
नाबालिग लड़की की अद्र्धनग्न लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर मृतिका के घर व उसके परिजनों में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।