अंबिकापुर

Ambikapur News: कहां है विकास? घायल महिला को नहीं मिला एंबुलेंस, तो चारपाई पर लाया गया अस्पताल, VIDEO वायरल

Woman on Khaat: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के क्षेत्र में एंबुलेंस की सुविधा न मिलने से घायल महिला खाट पर अस्पताल लाई गई।

अंबिकापुरDec 03, 2024 / 12:43 pm

Khyati Parihar

Ambikapur News: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ के ग्रामीण अंचल में घायल महिला को एंबुलेंस नहीं मिलने से पिकअप में चारपाई लोड किए और महिला को लेटाकर अस्पताल तक लाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगा है।
विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम छिपछिपी नेेवारीबहरा निवासी दशमत बाई(55) शाम को बैलों का पानी पिलाने पास के नाले में ले गई थी। उसी समय बैलों की लड़ाई में महिला घायल हो गई। महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया। मामले में परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन कॉल सेंटर से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने की बात कही गई। जिससे गांव से पिकअप को बुक किए और उसी में चारपाई को लोडकर महिला को लेटा दिए। उसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे सीएचसी मनेंद्रगढ़ पहुंचे। जहां अस्पताल के मुख्य द्वार पर पिकअप को खड़ी कर चारपाई सहित अस्पताल में पहुंचे महिला को भर्ती कराया गया।
अस्पताल में इलाज शुरू किया और अगले दिन जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ अविनाश खरे ने कहा कि लापरवाही बरतने पर कंपनी ने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: चारपाई पर चीख, दर्द और तड़प…जान जोखिम में डालकर लोगों ने पार की उफनती नदी, गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल

देखें Video

जेएईई कंपनी ने दिया स्पष्टीकरण, स्टाफ निलंबित

घायल महिला को एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद चारपाई पर लेटाकर अस्पताल पहुंचने के मामले में ठेका कंपनी ने स्पष्टीकरण दिया है। जेएईई समान कंपनी की ओर से सीएमएचओ को प्रस्तुत जवाब में उल्लेख है कि 1 दिसंबर को 108 कॉल सेंटर में कॉल आया था। जिससे नजदीकी एंबुलेस की जांच की गई। लेकिन नजदीकी एंबुलेंस अन्य प्रकरण में सेवाएं दे रही थी। साथ ही कॉल सेंटर अधिकारी ने अन्य लोकेशन की एंबुलेंस के लिए कॉलर से पूछा गया था। किंतु कॉलर ने एंबुलेंस दूर होने की बात कही थी। उसके बाद कॉलर का दोबारा कॉल नहीं आया। साथ ही संबंधित ईआरओ(इमरजेंसी रिस्पोंस ऑफिसर) को निलंबित कर दिया गया है।

Hindi News / Ambikapur / Ambikapur News: कहां है विकास? घायल महिला को नहीं मिला एंबुलेंस, तो चारपाई पर लाया गया अस्पताल, VIDEO वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.