जशपुर जिले के सन्ना स्थित माझाटोली निवासी संडेला तिर्की पिता शांतियूस तिर्की 21 वर्ष कुछ महीने पहले ही कंप्यूटर की पढ़ाई करने अंबिकापुर आई थी। वह गांधीनगर थानांतर्गत सूरज कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर दीक्षा कंप्यूटर में पढ़ाई करने जाती थी। यहां उसका परिचय बलरामपुर जिले के ग्राम बरियों निवासी एक युवक से हुई थी। युवक फुंदुरडिहारी स्थित किराए के मकान में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करता है।
इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। उनके बीच मोबाइल पर भी अक्सर बातें होती थीं। सोमवार को छात्रा क्लास कर वापस रूम पर लौटी थी। सूत्रों के अनुसार शाम करीब 7 बजे उसने युवक को फोन कर कुछ बातें की और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर छात्रा की बात सुनकर युवक बदहवास भागता हुआ छात्रा के कमरे में पहुंचा, यहां उसकी लाश फांसी से लटकी देख उसके होश फाख्ता हो गए।
इसकी सूचना पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने मामले की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामा पश्चात छात्रा के शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटना की सूचना मोबाइल से छात्रा के परिजनों को भी दी
सूचना मिलते ही उसके परिजन रात में ही वहां से अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी व गांधीनगर टीआई घनश्याम कामड़े ने बताया कि आत्महत्या का कारण अज्ञात है। परिजनों द्वारा भी मामले को लेकर फिलहाल कोई शंका व्यक्त नहीं की गई है।
युवक से चल रही पूछताछ
छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस उसके ब्वायफे्रंड से पूछताछ कर रही है। इधर पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।