अब सरगुजावासियों के लिए भी दिल्ली दूर नहीं होगी। 15 वर्षों से चली आ रही ये मांग 14 जुलाई को पूरी होने वाली है। इसकी पुष्टि सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी की है। 15 साल पहले सरगुजा रेलवे संघर्ष समिति द्वारा अंबिकापुर से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन शुरु किए जाने की मांग की गई थी।
डेढ़ दशक पहले उठी थी आवाज़
पूर्व सांसद लरंगसाय ने उत्कल एक्सप्रेस में एक स्लीपर बोगी (कनेक्टिंग) अपने प्रयासों से जुड़वाई थी। जो बिश्रामपुर से सीधे दिल्ली तक जाती थी। इसे 2001 के आसपास बंद कर दिया गया था।
इस ट्रेन से मिलने वाले लाभ
0- देश की राजधानी से वनांचल के लोगों का सीधा जुड़ाव
0- व्यापार के लिए ट्रेनों को बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी
0- इलाज ले लिए दिल्ली जाने वालों को काफी सहूलियत
0- शिक्षा प्राप्त करने दिल्ली जाने वाले युवाओं को सहूलियत
0- राजनैतिक दृष्टिकोण से भी नेताओं को दिल्ली पहुंचना आसान होगा
पीएम मोदी का आश्वासन सही होता आ रहा नजर
अटल जी के समय से हम दिल्ली ट्रेन के लिए प्रयास कर रहे थे। सभी सरगुजावासियों को बधाई। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी से संसद भवन में भी मांग की गई थी। कोविड काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मेरे पास कॉल आया था। तब भी मैंने दिल्ली ट्रेन की मांग की थी। उन्होंने जो आश्वासन दिया था वह सही होता नजऱ आ रहा है।
देवेश्वर सिंह, अध्यक्ष रेलवे संघर्ष समिति