शहर के बरेजपारा निवासी शाकिब खान ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। 25 नवंबर को सवारी बैठाकर ग्राम मेंड्राकला छोडऩे गया था। इसके बाद वह लखनपुर सवारी लेने जा रहा था। इसी बीच बेलदगी चौक के पास अंबिकापुर की ओर से जा रही कार क्रमांक यूपी 17 ए 0757 से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर (Ambikapur crime) से कार में खरोच आ गई।
इस दौरान कार सवार युवक ई-रिक्शा चालक से रुपए की मांग करने लगा। नहीं देने पर कार में बैठा कर ले जाने लगा और कार में बैठा दूसरा युवक ई-रिक्शा को कार के पीछे ले जाने लगा।
रास्ते में कार के अंदर रखे डंडे से उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद बलदगी पुलिया के पास ले जाकर उसे कार से उतारकर पुलिया के नीचे धक्का दे दिया। उसे मरा समझकर (Ambikapur crime) कार सवार दोनों युवक वहां से भाग गए।
यह भी पढ़ें
Gangrape in Chhattisgarh: 11वीं की छात्रा से प्रिंसिपल समेत 3 शिक्षकों और डिप्टी रेंजर ने किया गैंगरेप, बनाया था वीडियो
Ambikapur crime: ई-रिक्शा चालक ने घर वालों को दी जानकारी
ई-रिक्शा चालक ने मामले की जानकारी मोबाइल से अपने घर वालों को दी। सूचना पर घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर लखनपुर थाना ले गए। पीडि़त (Ambikapur crime) ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मनोज विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष निवासी ब्रम्हरोड़ खजूरपारा अम्बिकापुर व किशुन विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी भिट्टीकला थाना मणिपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों जीजा-साला हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(1), 109, 3(5) तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।