अंबिकापुर

Ambikapur crime: बाइक सवार 3 बदमाशों ने कार को मारी टक्कर, आपत्ति जताई तो शहर में 3 जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े

Ambikapur crime: कार में टक्कर मारने के बाद उसमें सवार युवक ने ठीक ढंग से देखकर चलाने कहा था, इसी बात पर युवकों ने उसका रास्ता रोक कर की मारपीट, कोतवाली में अपराध दर्ज

अंबिकापुरNov 21, 2024 / 09:32 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

अंबिकापुर. शहर के संगम चौक के पास बुधवार की शाम को बाइक सवार 3 युवकों ने एक कार को टक्कर मार दी। देखकर चलाने की बात कहने पर बाइक सवार युवकों ने कार सवार की पिटाई (Ambikapur crime) कर दी। कार सवार जब शिकायत करने कोतवाली जाने लगा तो बाइक सवारों ने पीछा कर उसे थाना चौक के पास रोक लिया और फिर पीटा। यहीं नहीं उन्होंने कार का शीशा भी तोड़ दिया। यहां से भागकर कार सवार अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा तो वहां भी बदमाश पहुंच गए और मारपीट करने की धमकी देने लगे। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। मामले पुलिस ने एक नामजद समेत 3 युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखनिया निवासी सत्येन्द्र जायसवाल बुधवार को अपने दोस्त के साथ कार क्रमांक सीजी 29 एसी 1007 से अंबिकापुर (Ambikapur crime) आया था। वह देवीगंज रोड होते हुए इमलीपारा स्थित निजी अस्पताल में डॉक्टर के पास नंबर लगाने जा रहा था। इसी बीच देवीगंज रोड में बाइक क्रमांक सीजी 15 डीयू 4898 में सवार 3 युवकों ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।
Kotwali Ambikapur
इस पर कार सवार सत्येन्द्र ने युवकों को देखकर गाड़ी चलाने की बात कही। इस बात पर बाइक सवार युवक नाराज हो गए और रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे।
इसके बाद कार सवार रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली जाने निकाला तो थाना चौक के पास बाइक सवारों ने अन्य लोगों को बुलाकर मारपीट करते हुए पत्थर से कार का शीशा तोड़ (Ambikapur crime) दिया।
यह भी पढ़ें

Teacher died: मेडिकल संचालक ने दर्द से राहत देने शिक्षिका को लगाए 2 इंजेक्शन, हो गई मौत, दुकान सील

Ambikapur crime: रिश्तेदार के यहां भागकर बचाई जान

बाइक सवारों द्वारा मारपीट (Ambikapur crime) किए जाने से कार सवार वहां से भाग कर विश्वकर्मा मंदिर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां चले गए। उनका पीछा करते हुए बदमाशों ने वहां भी पहुंचकर गाली-गलौज व मारपीट करने की धमकी दी। वहां आस पास के लोग वहां पहुंचे तो बाइक सवार बदमाश वहां से भाग निकले।
यह भी पढ़ें

ACB raid: एसीबी ने SECL के जीएम ऑफिस में मारा छापा, ठेकेदार से की 11000 रिश्वत लेते एई और कार्यालय अधीक्षक को किया गिरफ्तार

कोतवाली में अपराध दर्ज

कार सवार सत्येंद्र जायसवाल ने एक आरोपी की पहचान (Ambikapur crime) की है। उसके खिलाफ उसने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी साकेत व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 126 (2), 296, 391 (2), 324 (4), 3,5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Ambikapur crime: बाइक सवार 3 बदमाशों ने कार को मारी टक्कर, आपत्ति जताई तो शहर में 3 जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.