scriptAmbikapur Banki Dam: बांकी डेम में मात्र 4.86 प्रतिशत ही भरा है पानी, खत्म होने वाला है आषाढ का महीना | Ambikapur Banki dam: Banki Dam is only 4.86 percent full of water | Patrika News
अंबिकापुर

Ambikapur Banki Dam: बांकी डेम में मात्र 4.86 प्रतिशत ही भरा है पानी, खत्म होने वाला है आषाढ का महीना

Ambikapur Banki Dam: बारिश नहीं होने से जीवनदायिनी बांकी डेम में पानी की स्थिति डेड लेवल जैसी, शहरवासियों को बांकी और घुनघुट्टा डेम से होती है पानी की सप्लाई

अंबिकापुरJul 21, 2024 / 08:05 am

rampravesh vishwakarma

Banki dam Ambikapur
अंबिकापुर. Ambikapur Banki Dam: आषाढ़ का महीना खत्म होने वाला है। सरगुजा जिले में अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने के कारण जिले का जीवन दायिनी बांकी डेम (Ambikapur Banki dam) डेड लेवल पर है। अभी तक जिले के जलाशय लबालब नहीं भर पाए हैं। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो घुनघुट्टा डेम में 37.2 एमसीएम पानी शेष है। वहीं सरगुजा जिले का जीवन दायिनी कहे जाने वाले बांकी डेम में मात्र 4.86 प्रतिशत ही पानी है।

सरगुजा जिले के अन्य जलाशयों की स्थिति काफी चिंताजनक है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सूखे जैसी स्थिति है। नदी-नाले खाली हैं। वहीं अल्प वर्षा के कारण धान की रोपाई के कार्यों में रफ्तार नहीं आ पाई है। जिले में अब तक मात्र 10 से 15 प्रतिशत खेतों में ही धान की रोपाई हो पाई है।

सरगुजा जिले में मात्र 381 मिमी वर्षा

मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल के अनुसार जिले में 19 जुलाई तक 381 मिमी बारिश हुई है। जबकि औसत बारिश जिले में अब तक 450 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। लेकिप मौसम की बेरुखी के कारण वर्षा पर्याप्त नहीं हो पाई है। 20-21 जुलाई तक बारिश होने की उम्मीद है।
Banki dam Ambikapur

पिछले 10 साल से स्थिति चिंताजनक

जल संसाधन विभाग के एसडीओ धनेश राम ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण बांकी डेम (Ambikapur Banki Dam) में पानी का भराव नहीं हो पा रहा है। पिछले साल 50 प्रतिशत भी पानी का भराव नहीं हो पाया था।
इसी में किसी तरह निगम को पानी की सप्लाई के लिए दिया जा रहा है। पिछले दस सालों में पानी का भराव कम होता जा रहा है। पूर्व में सरगुजा जिले में पूरे साल 1400 मिमी बारिश का औसत अनुमान था। अब यह घटकर पूरे साल में 500-700 मिमी बारिश हो पा रही है।
यह भी पढ़ें
CG police: एसपी से मिलने पहुंची सडक़ हादसे में मृत युवक की पत्नी, कहा- साहब, ट्रक ड्राइवर को बचा रहे हैं टीआई

घुनघुट्टा व बांकी डेम की यह है स्थिति

जल संसाधन विभाग के अनुसार घुनघुट्टा डेम में 62 एमसीएम पानी की क्षमता है। इसमें वर्तमान में 37.2 एमसीएम पानी है, यानी 60 प्रतिशत पानी है। बांकी डेम (Ambikapur Banki Dam) में 37.2 एमसीएम पानी की क्षमता है। यहां अभी 0.85 एमसीएम पानी है। यानी मात्र 4.86 प्रतिशत पानी है।

बारिश न होने के कारण बनी स्थिति

बांकी डेम में मात्र 4.86 प्रतिशत ही पानी बचा है। जबकि इसकी क्षमता 37.2 एमसीएम है। पर्याप्त बारिश न होने के कारण भराव नहीं हो पा रहा है। पिछले 10 सालों में पानी का भराव कम होता जा रहा है।
धनेश राम, एसडीओ, जल संसाधन विभाग

Hindi News / Ambikapur / Ambikapur Banki Dam: बांकी डेम में मात्र 4.86 प्रतिशत ही भरा है पानी, खत्म होने वाला है आषाढ का महीना

ट्रेंडिंग वीडियो