ये भी पढ़ें : माता-पिता ने नया स्कूल बैग खरीदकर नहीं दिया तो 6वीं में पढऩे वाली बेटी ने लगा ली फांसी
गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बढऩीझरिया निवासी नानसाय पिता हरिलाल 30 वर्ष की पत्नी राशनकार्ड का नवीनीकरण करने अपने मायके सिलफिली गई थी। गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे नानसाय अपनी पत्नी का आधार कार्ड पहुंचाने बाइक से सिलफिली जा रहा था।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बढऩीझरिया निवासी नानसाय पिता हरिलाल 30 वर्ष की पत्नी राशनकार्ड का नवीनीकरण करने अपने मायके सिलफिली गई थी। गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे नानसाय अपनी पत्नी का आधार कार्ड पहुंचाने बाइक से सिलफिली जा रहा था।
वह चठिरमा स्कूल के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस क्रमांक सीजी 15 एबी-0423 ने उसे टक्कर (Ambikapur accident) मार दी। हादसे में बाइक चालक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं थीं। वह बेहोश होकर वहीं पड़ा था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Husband death) कर दिया। वहीं गांधीनगर पुलिस बस को जब्त कर थाने लेकर आई। पुलिस बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें : किसी ने सोचा न था कि मां-बेटे को इस तरह ले जाएगी मौत, साथ सोए लेकिन साबित हो गई अंतिम रात
पत्नी सदमे में
सड़क हादसे में पति की मौत की खबर जैसे ही पत्नी को लगी वह सदमे में आ गई और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया।
पत्नी सदमे में
सड़क हादसे में पति की मौत की खबर जैसे ही पत्नी को लगी वह सदमे में आ गई और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया।