बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर निवासी 18 वर्षीय संतोष गोंड़ पिता रामकेवल गोंड़ मंगलवार को बाइक से बुआ रामकली को पहुंचाने ग्राम परसवार गया था। संतोष अपनी बुआ को छोडऩे के बाद अमित, डेलका व संता के साथ बाइक से ग्राम बघिमा आ रहा था।
यह भी पढ़ें
पति और भैया-भाभी को बचाने फेंका दुपट्टा, खींचने लगी तो खुद भी गिर गई नदी में, फिर चारों नवविवाहितों की हो गई मौत रास्ते में ग्राम खोरी के पास अज्ञात ट्रक (Truck accident) ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए बरियों अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई, जबकि 3 का इलाज यहां जारी है। ये भी पढ़ें : 4 वर्षीय मासूम और दोस्त को बाइक पर बैठाकर हवा से बात कर रहा था नाबालिग, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 2 की चली गई जान
खुद जान डाल रहे आफत में
खुद की लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है। एक बाइक पर तीन लोगों का सवार होना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद बाइक पर एक साथ चार लोग सवार होकर सफर कर रहे हैं।
खुद जान डाल रहे आफत में
खुद की लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है। एक बाइक पर तीन लोगों का सवार होना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद बाइक पर एक साथ चार लोग सवार होकर सफर कर रहे हैं।
दो दिन पूर्व भी कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के करम्हा निवासी रतन मझवार की मौत हो गई। यह भी एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर सफर कर रहे थे। ग्राम बरगवां बिहीबाड़ी के पास बाइक अनियंत्रित होने से सभी घायल हो गए थे।