40 लाख पौधे लगाकर Surguja को और बनाया जाएगा हरा-भरा
हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत सरगुजा जिले में 2016 में विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 40 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा
अंबिकापुर. हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत सरगुजा जिले में इस वर्ष 2016 के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 40 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। इसमें से वन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 28 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे तथा करीब 12 लाख पौधे वन प्रबंधन समितियों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों एवं विभिन्न गैर शासकीय संस्थाओं के सहयोग से रोपण किए जाएंगे।
डीएफओ मोहम्मद शाहिद ने बताया कि विभागीय वृक्षारोपण कार्य आयोजनानुसार 139 हेक्टेयर में 1 लाख 52 हजार 900 पौधों का रोपण किया जाएगा एवं कैम्पा योजना के तहत 135 हेक्टयेर में 1 लाख 43 हजार 750 पौधों का रोपण किया जाएगा। इसी तरह ग्रीन इण्डिया मिशन योजना के अन्तर्गत 755 हेक्टेयर में 12 लाख 1 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा और वन विकास अभिकरण योजना अन्तर्गत 350 हेक्टेयर में 2 लाख 24 हजार पौधों का रापेण किया जाएगा।
इसके साथ ही राष्ट्रीय बांस मिशन योजना अन्तर्गत 100 हेक्टेयर में 40 लाख बांसों का रोपण किया जाएगा और बांसबाड़ी योजना के तहत ग्रामीणों की बाड़ी में 22 हजार उन्नत बांस राईजोम का रोपण किया जाएगा। हरियाली प्रसार योजना के अन्तर्गत कृषकों की भूमि पर 6 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा और होम हर्बल गार्डन योजना अन्तर्गत वैधराज एवं अन्य इच्छुक के भूमि पर 1 लाख औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजागर गारण्टी योजना के तहत 282 हेक्टेयर में 3 लाख 10 हजार 200 पौधों का रोपण किया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि मनरेगा के तहत 13 लाख 50 हजार पौधों में से 10 लाख 49 हजार पौधों का रोपण आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल भवनों, शासकीय भवनों और गैर वन भूमि में किया जाएगा। साथ ही हरियाली प्रसार योजना के तहत 6 लाख पौधों का रोपण कृषकों एवं ग्रामीणों की भूमि पर वन विभाग के सहयोग से किया जाएगा।
महामाया पहाड़ी पर होगा बीजारोपण
डीएफओ ने बताया कि सरगुजा वनमंडल के वन परिक्षेत्रों में जुलाई 2016 के प्रथम सप्ताह तक मुख्यत: नीम, जामुन, आम, कटहल, शीशम करंज, आदि प्रजातियों के लगभग 65 लाख बीज एकत्रित किए गए हैं। इन्हें वृक्षारोपण के दौरान विभिन्न वन प्रबंधन समिति सदस्यों के माध्यम से बिगडे वृक्षारोपण क्षेत्रों एवं ऐसे क्षेत्रों में जहां चराई की संभावना न हो वहां रोपण किया जाएगा।
एक लाख औषधीय पौधों की तैयारी
छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय बोर्ड के तत्वाधान से 1 लाख पौधे की तैयारी होम हर्बल गार्डन योजनान्तर्गत की गई है। मुख्यत: गिलोय, ब्राहमी, अश्वगंधा, घृत कुमारी, तुलसी एवं नीम प्रजाति के पौधों की तैयारी की गई है जिसे होम हर्बल गार्डन योजनान्तर्गत वितरित किया जाएगा। डीएफओ ने कहा है कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए।
Hindi News / Surguja / 40 लाख पौधे लगाकर Surguja को और बनाया जाएगा हरा-भरा