अंबिकापुर

Alumina Plant accident update: 6 नामजद समेत अन्य के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, 4 श्रमिकों की हुई थी मौत

Alumina Plant accident update: मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट सिलसिला में बॉयलर व कोयला बंकर गिरने से 4 मजदूरों की मौत का मामला, लुंड्रा पुलिस ने दर्ज किया अपराध

अंबिकापुरSep 10, 2024 / 08:45 pm

rampravesh vishwakarma

Bunker fell in plant

अंबिकापुर. Alumina Plant accident update: सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में 8 सितंबर को हुए हादसे (Alumina Plant accident update) में 4 श्रमिकों की मौत हो गई थी। इस मामले में प्लांट प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी। इसी बीच लुंड्रा पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। इसमें कंपनी के जीएम, प्रोडक्शन मैनेजर, सुपरवाइजर, ठेकेदार समेत अन्य शामिल हैं।
सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट (Alumina Plant accident update) में यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश व झारखंड के ठेका मजदूर कार्यरत हैं। 8 सितंबर की सुबह 11 बजे 10 मजदूर अपने शिफ्ट में बॉयलर व कोयला बंकर के नीचे काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बंकर व करीब 150 फीट बॉयलर मजदूरों पर गिर गया।
Resque operation
इस घटना में 7 मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक का गंभीर हालत में आईसीयू में इलाज जारी है। वहीं 2 श्रमिकों को मामूली चोटें आई थीं।
9 सितंबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चारों शवों का पीएम कराया गया। इसके बाद उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजन को 15-15 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि कंपनी द्वारा प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें

Alumina plant accident update: मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट हादसे में 4 पहुंचा मृत मजदूरों का आंकड़ा, रेस्क्यू खत्म

6 नामजद समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर

प्लांट में हुए इतने बड़े हादसे (Alumina Plant accident update) में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पर संज्ञान लेते हुए सरगुजा पुलिस ने लुंड्रा थाने में 6 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) व 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
Alumina plant accident update
Dead body of workers
उनमें कंपनी के जीएम राजकुमार सिंह, सुपरवाइजर रंजीत चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर तेज मलानी, बॉयलर इंचार्ज बीके मिश्रा, ठेकेदार विपीन मिश्रा व बॉयलर इंचार्ज राकेश कुमार के नाम शामिल हैं। वहीं एफआईआर में लिखे गए नामों के अंत में कंपनी के अन्य जवाबदार व्यक्ति का नाम जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें

Alumina plant accident: एल्यूमिना प्लांट हादसे में मृत प्रिंस था एकलौता पुत्र, जीजा की भी मौत, माता-पिता की बिगड़ी तबियत, CM ने दिए जांच के आदेश

Alumina Plant accident update: हादसे में इन श्रमिकों की हुई थी मौत

एल्यूमिना प्लांट हादसे (Alumina Plant accident update) में मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राजपूत 22 वर्ष, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर निवासी मनोज सिंह 35 वर्ष, बिहार के गया निवासी करण वीर मांझी 20 वर्ष व रामेश्वर माझी 30 वर्ष शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Alumina Plant accident update: 6 नामजद समेत अन्य के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, 4 श्रमिकों की हुई थी मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.