अंबिकापुर

Airport inauguration: पीएम मोदी कल करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ, अंबिकापुर आएंगे राज्यपाल व सीएम

Airport inauguration: 19 और 72 सीटर विमान की हवाई सेवा है प्रस्तावित, दरिमा में 364 एकड़ में 1920 मीटर लंबे एयर स्ट्रीप का कराया गया है निर्माण, तैयारियां देखने पहुंचे थे सांसद, विधायक, कलेक्टर व एसपी

अंबिकापुरOct 19, 2024 / 04:33 pm

rampravesh vishwakarma

MP, MLA, Collector and SP inspection airport

अंबिकापुर. Airport inauguration: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा 364 एकड़ में बना हुआ है। एयरपोर्ट का एयर स्ट्रीप 1920 मीटर लंबा है। यहां से 19 और 72 सीटर हवाई सेवा के लिए प्रस्तावित है। इसका शुभारंभ 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल (Airport inauguration) होना प्रस्तावित है। यह दिन सरगुजा संभाग के लोगों के लिए ऐतिहासिक रहेगा। क्योंकि लंबे समय बाद बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट पर शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारी शुरू करा दी गई है। शुक्रवार को सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज कलेक्टर व एसपी के साथ दरिमा एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
जिला मुख्यालय अंबिकापुर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित दरिमा मां महामाया एयरपोर्ट (Airport inauguration) का शुभारंभ 20 अक्टूबर को होने वाला है। इसके लिए आमंत्रण पत्र भी बंटना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से वर्चुअल जुडक़र शुभारंभ करेंगे।
MP, MLA, Collector and SP inspection airport
इसी कड़ी में शुक्रवार को सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, कलेक्टर विलास भोसकर, एवं एसपी योगेश पटेल ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। सांसद ने एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल का अवलोकन कर कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली। उन्होंने जल्द ही सारी तैयारियां पूर्ण करने विभागों को निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें

Girlfriend murder: प्रेमी ने भाई और पिता के साथ मिलकर की प्रेमिका की पिटाई, फिर कुएं में धकेल कर मार डाला

सांसद चिंतामणि बोले- पूरी होने जा रही बहुप्रतीक्षित मांग

निरीक्षण से पूर्व कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तैयारियों और विभागीय दायित्वों के संबंध में बैठक हुई। बैठक में सांसद चिंतामणि ने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके दायित्वों (Airport inauguration) की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद सरगुजा की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। सरगुजावासियों में अपार उत्साह है। शुभारंभ कार्यक्रम की समस्त तैयारियां चाक-चौबंद रहें।
Airport inauguration
Meeting
बड़ी संख्या में आमजन भी इस ऐतिहासिक पल में शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था, बैठक, लाइव प्रसारण, अतिथियों का स्वागत, साज सज्जा, मंचीय कार्यक्रम, आदि से संबंधित सभी अधिकारी एक दिन पूर्व अपनी तैयारी सुनिश्चित कर लें। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को उनके दायित्व सौंपने हुए बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
यह भी पढ़ें

Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में कुलदीप साहू, NSUI के जिलाध्यक्ष समेत 5 आरोपी भेजे गए जेल, बलात्कार की पुष्टि नहीं

Airport inauguration: 17 सितंबर को किया गया था ट्रायल

दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट (Airport inauguration) से हवाई सेवा शुरू करने के लिए 17 सितंबर को डीजीसीए की अनुमति के बाद एलायंस एयर ने 72 सीटर प्लेन उतारकर ट्रायल किया था। वहीं मार्च 2024 में डीजीसीए ने दरिमा एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी किया था।
Airport inauguration
MP, MLA, Collector and SP inspection airport

राज्यपाल व सीएम भी रहेंगे शामिल

दरिमा एयरपोर्ट शुभारंभ (Airport inauguration) कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राजमोहन नायडू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरूण साव,
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, प्रदेश के वित्त एवं प्रभारी मंत्री सरगुजा ओपी चौधरी, सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल तथा सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो शामिल रहेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Airport inauguration: पीएम मोदी कल करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ, अंबिकापुर आएंगे राज्यपाल व सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.