18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती पर शुष्क दिवस घोषित है। इसके बावजूद शहर के गंगापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के समीप अवैध शराब की बिक्री (Adulteration in liquor) की जा रही थी। इसकी जानकारी आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम को मिली। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान प्रमोद गुप्ता नामक युवक चखना दुकान से शराब बिक्री करते पाया गया। टीम ने चखना दुकान में 41 पाव रॉयल स्टैग शराब मिली, जिसे टीम ने जब्त (Adulteration in liquor) किया है। वहीं एक अन्य युवक रामकुमार के कब्जे से 29.79 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें
Air service: रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट कल से होगी शुरु, सप्ताह में चलेगी 3 दिन, फ्लाई बिग ने जारी किया ये शेड्यूल
Adulteration in liquor: रामकुमार करता था मिलावट
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी रामकुमार शराब में मिलावट करता था। कार्रवाई के दौरान उसके कब्जे से 32 नग रॉयल स्टैग की अद्धी, चार नग मैकडॉवेल नंबर 1 की अद्धी, 2 नग रॉयल चैलेंज की अद्धी, 28 नग रॉयल चैलेंज का पाव तथा 21 नग सिंबा बियर का केन कुल 29.79 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की एवं माल्ट जब्त किया गया। आबकारी विभाग ने जब्त शराब की तकनीकी जांच की तो डाइल्यूशन (Adulteration in liquor) होना पाया गया, जिसमें पानी मिलाया गया था।
घर में मिले काफी संख्या में ढक्कन
आबकारी विभाग ने आरोपी रामकुमार के घर की तलाशी ली तो उसके 45 नग मैकडॉवेल नंबर 1, रॉयल चैलेंज और रॉयल स्टैग का ढक्कन पाया गया। वहीं गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे सूने मकान से लगभग 1 पिकअप खाली सीसी और बोतल जब्त किया गया है। आबकारी विभाग ने आरोपी प्रमोद गुप्ता व रामकुमार टोप्पो (Adulteration in liquor) के खिलाफ धारा 34 (2)38 (ए) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें
Drunken Doctor: Video: नशे में धुत डॉक्टर इलाज करने पहुंचे जिला अस्पताल, लडख़ड़ाने लगी जबान, देखें वायरल वीडियो
शराब दुकान के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध
शासकीय शराब दुकान के समीप अवैध शराब बिक्री व मिलावटखोरी (Adulteration in liquor) का काम चल रहा है। इस कार्य में शासकीय शराब दुकान के कर्मचारियों की भी भूमिका संदिग्ध है। लोगों का मानना है कि शासकीय कर्मचारियों के बिना मिलीभगत से इस तरह के अवैध कार्य संभव नहीं है। जबकि शराब दुकान के पास स्थित सूने मकान से काफी संख्या में खाली शराब की बोतलें भी मिली हैं।