आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता दल को प्रतापपुर में मिलावटी शराब (Adulterated liquor) बेचे जाने की सूचना मिली थी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उडऩ दस्ता टीम ने सूरजपुर की आबकारी टीम के साथ विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में दबिश दी।
दुकान पहुंचे पर सुपरवाइजर अंशु सोनी, सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार एवं मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार उपस्थित मिले। दुकान की जांच करने पर 31 नग पानी की बोतलों में अंग्रेजी शराब को कटिंग कर (बोतलों से निकालकर) रखा गया था।
दुकान से 31 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 नग रॉयल चौलेंज व्हिस्की की बोतलों में मिलावटी शराब तथा 35 नग गोवा स्पेशल की अद्धी में मिलावटी शराब (Adulterated liquor) जब्त की गई।
यह भी पढ़ें
Fire in shop: Video: आधी रात पुलिस ने किया फोन, कहा- आपके दुकान में आग लगी है, पहुंची तो लाखों का सामान हो गया था स्वाहा
किराए के मकान में करते थे मिलावटी का काम
कर्मचारियों ने शराब में मिलावटी (Adulterated liquor) करने के लिए शराब दुकान से करीब 3 किमी दूर पर किराए के मकान ले रखा था। टीम ने तलाशी ली तो वहां लगभग 200 खाली बोतलें, 250 लेवल रैपर, तीन हजार से अधिक ढक्कन मिले हैं। मिलावटी शराब, खाली बोतलें, ढक्कन एवं रैपर को जब्त कर लिया गया है। यह भी पढ़ें