मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के मनेंद्रगढ़ जनपद कार्यालय में सत्येंद्र सिन्हा लेखापाल के पद पर पदस्थ है। उसने ग्राम पंचायत लालपुर निवासी महेंद्र सिंह से ऑफिशियल काम करने के एवज में रिश्वत (ACB Arrested accountant and Patwari) की डिमांड की थी। इसकी शिकायत पीडि़त ने एसीबी अंबिकापुर की टीम से की थी।
इस पर एसीबी की टीम ने सबूत इकट्ठा कर शुक्रवार की तिथि तय की। योजना के अनुसार टीम मनेंद्रगढ़ जनपद कार्यालय पहुंची। यहां पीडि़त को उन्होंने केमिकल लगे 19 हजार रुपए देकर लेखापाल के पास भेजा। लेखापाल ने जैसे ही ये रुपए लिए, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें
Bhutahi camp firing: शॉक लगने से नहीं बल्कि गोली से ही जवान संदीप की भी हुई थी मौत, इस वजह से मारी गोली
5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
इधर अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम भिट्ठीकला, जोगीबांध व केराकछार हल्का नंबर 31 के पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों दबोचा है। दरअसल पटवारी द्वारा फौती चढ़ाने के एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी। इस संबंध में ग्राम भिट्ठीकला निवासी डोमन राम राजवाड़े ने बताया कि उसके पिता की मौत इसी वर्ष 1 जुलाई को हो गई थी। काम क्रिया करने के बाद 24 जुलाई को वह अपने 3 भाइयों व मां के साथ हल्का पटवारी विरेंद्र नाथ पांडेय के पास गया। यहां उसने फौती नामांतरण करने पटवारी से आग्रह किया।
इस पर पटवारी ने कहा कि 5 हजार रुपए (ACB Arrested accountant and Patwari) लगेंगे। जब उसने कहा कि फौती चढ़ाने के पैसे तो नहीं लगते हैं, लेकिन पटवारी ने बिना रुपए दिए काम नहीं करने की बात कही। इस पर डोमन राजवाड़े ने रुपए देने की हामी भर दी।
यह भी पढ़ें
Loot in solar power plant: 8-10 नकाबपोशों ने सोलर पावर प्लांट में 2 गार्ड को बंधक बनाकर मचाया उत्पात, लूटकर ले गए 2 लाख का सामान
ACB Arrested accountant and Patwari: एसीबी से की शिकायत
इधर डोमन राजवाड़े ने मामले की शिकायत एसीबी की टीम से की। इस पर एसीबी की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। निर्धारित योजना (ACB Arrested accountant and Patwari) के अनुसार शुक्रवार की दोपहर टीम ने केमिकल लगे 5 हजार रुपए डोमन को देकर पटवारी के पास भेजा। जबकि टीम भिट्ठीकला में ही स्थित पटवारी कार्यालय के आस-पास तैनात हो गई। फिर जैसे ही पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडेय ने केमिकल लगे 5 हजार रुपए लिए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम द्वारा पटवारी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।