scriptAadhar Card: अब अंग्रेजी के अलावा इन क्षेत्रीय भाषाओं में भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है प्रोसेस | Aadhar Card: Now Aadhar card can also be made in regional language | Patrika News
अंबिकापुर

Aadhar Card: अब अंग्रेजी के अलावा इन क्षेत्रीय भाषाओं में भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है प्रोसेस

Aadhar Card: आज के दौर में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, अब तक आधार कार्ड में हिंदी व अंग्रेजी भाषा का ही उपयोग किया जाता रहा है लेकिन यूआईडीएआई (UIDAI) ने अब क्षेत्रीय भाषाओं (Regional Language) में भी आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दे दी है

अंबिकापुरDec 15, 2021 / 05:52 pm

rampravesh vishwakarma

Aadhar card

Aadhar card Language update

Aadhar Card: आधार कार्ड आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, इसका उपयोग बैंक खाता खुलवाने, वोटर आईडी बनवाने, लोन लेने सहित अधिकांश कामों में पड़ता है। अब तक जो आधार कार्ड बने हैं उसमें अधिकांशत: अंग्रेजी भाषा का उपयोग होता आया है, क्योंकि यह सभी राज्यों में चल जाता है। लेकिन अब यूआईडीएआई ने इसे क्षेत्रीय भाषाओं में बनवाने (Aadhar card की सुविधा दे दी है। आप चाहे तो अपने क्षेत्र के हिसाब से आधार कार्ड में भाषा अपडेट (Aadhar card language update) कर सकते हैं, यह काम आप च्वाइस या तो आधार सेवा केंद्र में जाकर कर सकते हैं या खुद ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लगता है।

इन क्षेत्रीय भाषा में आधार करवा सकते हैं अपडेट
अब आप अपने आधार कार्ड को अंग्रेजी व हिंदी के अलावा उर्दू, पंजाबी, असमिया, तेलगू, तमिल, बंगाली, कन्नड़, उडिय़ा, मलयालम व मराठी भाषा में बदलवा सकते हैं। हम आपको रीजनल लैंग्यूएज में आधार कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं…

ये है आधार कार्ड में भाषा बदलने का प्रोसेस
– सबसे पहले यूआईडीएआई के वेबसाइट https//uidai.gov.in पर जाएं।
– यहां अपडेट आधार सेक्सन के भीतर अपडेट जनसांख्यिकी डेट ऑनलाइन पर क्लिक करेंगे तो आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। अब इस पेज पर आप अपना 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करें।
– आधार नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर 6 अंक का वन टाइम पासवर्ड आएगा, इसे दर्ज कर लॉग इन बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप जनसांख्यिकी डेट अपडेट बटन पर क्लिक कर दें।

अपना आधार कार्ड कर लें लॉक ताकि कोई न कर सके इसका मिस यूज, ये है लॉक करने का प्रोसेस


– अब अगले पेज पर सभी डेटा की डिटेल मिलेगी। यहां आप अपनी क्षेत्रीय भाषा का चयन करें। इसके बाद आपका नाम और पता भी चयनित हो जाएगा।
– अब पॉपअप में जनसांख्यिकी को अपडेट करने के लिए दिए गए प्रोसेस के अनुसार अपना आवेदन सबमिट करें। यदि आपका नाम पहले से ही क्षेत्रीय भाषा में सही लिखा आ गया है तो सुधार करने की जरूरत नहीं है। बस आप स्पेलिंग चेक कर लें।

– अंत में प्रीव्यू पर क्लिक कर जांच कर लें और आगे बढ़े। अब आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा।
– भाषा बदलने के लिए आपको कुछ निर्धारित शुल्क चुकाना होगा जिसे आप डेबिट/क्रेडिट या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।

किसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का न हो सके गलत इस्तेमाल, इसलिए करें ये काम


– पेमेंट करने के बाद आपके आधार कार्ड में नई भाषा अपडेट (Aadhar card language update) का रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगा और आप नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
– आधार कार्ड में भाषा अपडेट होने के प्रोसेस में 1 सप्ताह से 3 सप्ताह तक का समय लग सकता है।

Hindi News / Ambikapur / Aadhar Card: अब अंग्रेजी के अलावा इन क्षेत्रीय भाषाओं में भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है प्रोसेस

ट्रेंडिंग वीडियो