कुछ फ्रॉड किस्म के लोग दूसरों के आधार कार्ड का मिस यूज कर फायदा उठा रहे हैं। ऐसे लोगों द्वारा किया गया मिस यूज आगे चलकर परेशानी का सबब बनता है। यदि आप भी अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को गलत हाथों में जाने नहीं देना चाहते हैं तो इसे लॉक कर लें। आधार कार्ड और बायोमेट्रिक (Biometric) लॉक करने से आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहेगा और उसे कोई डाउनलोड नहीं कर पाएगा।
आधार कार्ड लॉक करने के लिए ये करें-
1. एम आधार ऐप डाउनलोड करें-
आधार कार्ड व बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से MAadhaar ऐप डाउनलोड करें। डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें। ओपन करने के साथ ही आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है तथा 4 अंकों का पिन सेट करना है। इस पिन को हमेशा याद रखें।
2. अपने आधार नंबर से लॉग इन करें
4 अंकों का पिन सेट करने के बाद आपको MAadhaar लिखा दिखाई देगा, उसके नीचे 12 नंबर का आधार नंबर डालना है। जैसे ही आपने आधार नंबर डाला आपका डिजिटल आधार नंबर सामने आ जाएगा।
इसके बाद आपको मोबाइल के बॉटम पर MY MAadhaar लिखा दिखाई देगा, जिसे क्लिक करते ही पिन डालने का ऑप्शन आएगा। पिन फिल करते ही आपके सामने एक दूसरी स्क्रीन खुलकर सामने आएगी।
3. क्रियेट करें वर्चुअल आईडी
आधार और बायोमेट्रिक लॉक करने से पहले आपको वर्चुअल आईडी क्रियेट करना होगा। इसके लिए आपको सामने दिखाई दे रहे 5 ऑप्शन में से तीसरे नंबर पर दिखाई देगा। यहां मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और वर्चुअल आईडी क्रियेट हो जाएगा। इस आईडी को या तो पूरी तरह से याद कर लें या लिख लें।
3. क्रियेट करें वर्चुअल आईडी
आधार और बायोमेट्रिक लॉक करने से पहले आपको वर्चुअल आईडी क्रियेट करना होगा। इसके लिए आपको सामने दिखाई दे रहे 5 ऑप्शन में से तीसरे नंबर पर दिखाई देगा। यहां मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और वर्चुअल आईडी क्रियेट हो जाएगा। इस आईडी को या तो पूरी तरह से याद कर लें या लिख लें।
4. आधार और बायोमेट्रिक कर लें लॉक
वर्चुअल आईडी क्रियेट होने के बाद आप अपना आधार और बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं। आधार लॉक होने के बाद इसे आपके अलावा कोई और डाउनलोड नहीं कर पाएगा। वहीं बायोमेट्रिक लॉक होने पर आपका अंगूठा लगवाकर इसे कोई स्कैन नहीं कर पाएगा। जरूरत के अनुसार आप इसे फिर अनलॉक कर सकते हैं।