scriptकिसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का न हो सके गलत इस्तेमाल, इसलिए करें ये काम | Aadhar and PAN card cannot be misused after death, so do this work | Patrika News
अंबिकापुर

किसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का न हो सके गलत इस्तेमाल, इसलिए करें ये काम

Aadhar and PAN card: जीवित रहते किसी के आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए फ्रॉड (Fraud) करना आम बात हो गई है लेकिन किसी की मृत्यु के बाद तो और भी गलत इस्तेमाल (Misuse) की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में आधार और पैन कार्ड का क्या करें, ये हम आपको बताएंगे

अंबिकापुरNov 17, 2021 / 08:45 pm

rampravesh vishwakarma

PAN-Aadhaar linking : अगर पैन, आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो इस इन—आपरेटिव पैनकार्ड से होंगे 5 बड़े नुकसान जानें

PAN-Aadhaar linking : अगर पैन, आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो इस इन—आपरेटिव पैनकार्ड से होंगे 5 बड़े नुकसान जानें

Aadhar and PAN card: अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसके आधार और पैन कार्ड का क्या करें, यह हम आपको बताने जा रहे हैं। आधार कार्ड (Aadhar Card) आज सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है, इन्हें संभालकर रखना पड़ता है। आधार कार्ड और पैन कार्ड से कई तरह के फ्रॉड किए जाते हैं।
अगर जिंदा होने पर ही जरूरी दस्तावेजों के गलत इस्तेमाल होने की संभावना होती है तो मौत के बाद इसकी संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती हैं। यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है तो उसके इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने सहित अन्य कामों के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
ऐसे में जरूरी है कि जब तक इनकम टैक्स रिटर्न का प्रोसेस पूरा ना हो जाएं, तब तक पैन कार्ड को संभालकर रखें। जैसे ही मृतक का टैक्स रिर्टन का रिफंड हो जाए और डिपार्टमेंट का प्रोसेस पूरा हो जाए,
तब मृतक का अकाउंट बंद कराने के लिए पैन कार्ड आयकर विभाग को सौंप दें। विभाग को सौंपने से पहले मृतके के सभी खातों को बंद करा दें या परिवार के किसी सदस्य के नाम से ट्रासफर करा लें।

पैन कार्ड बंद कराने के लिए ये करें
पैन कार्ड बंद कराने के लिए मृतक के कानूनी उत्तराधिकारी को असेसमेंट ऑफिसर को एक एप्लीकेशन देनी होगी। इसमें ये लिखना होगा कि आपको पैन कार्ड सरेंडर करना है। इसके साथ ही मृतक का नाम, पैन कार्ड का नंबर, जन्मतिथि और डेथ सर्टिफिकेट को उससे अटैच करना होगा।

अपना आधार कार्ड कर लें लॉक ताकि कोई न कर सके इसका मिस यूज, ये है लॉक करने का प्रोसेस


आधार कार्ड का ये करें
किसी की मृत्यु के बाद भी उसका आधार नंबर किसी और को नहीं दिया जा सकता है। अगर ये खो जाता हैं तो मृतक के परिवार को परेशानी हो सकती है। आप पैन को तो सरेंडर करा सकते हैं लेकिन आधार डिएक्टिवेट करने का फिलहाल कोई तरीका नहीं है। ऐसे में आप इसे संभाल कर रखें।

Hindi News / Ambikapur / किसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का न हो सके गलत इस्तेमाल, इसलिए करें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो