अंबिकापुर सीएसपी रोहित कुमार शाह को शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मानिकप्रकाशपुर स्थित मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
इस दौरान जुआरी चार्जेबल बल्ब की रोशनी में हार-जीत का दांव लगाने में मशगूल थे। जब उनकी नजर अचानक पुलिस पर पड़ी तो वह हड़बड़ा गए। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर 9 जुआरियों को दबोच लिया।
पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 1 हजार 170 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें
नाबालिग बेटी को रात में गलत नीयत से बिस्तर पर खींच रहा था नौकर, मालकिन ने 2 बेटियों व भाई के साथ मिलकर की हत्या