अंबिकापुर

जुए के फड़ पर पुलिस की दबिश, 9 जुआरियों से जब्त किए 2 लाख रुपए, चार्जेबल बल्ब की रोशनी में सजा रखी थी महफिल

0 कोतवाली पुलिस ने सीएसपी के नेतृत्व में शहर से लगे गांव में छापा मारकर जुआरियों को दबोचा, सभी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

अंबिकापुरMay 05, 2024 / 07:25 am

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. शहर से लगे मानिकप्रकाशपुर मैदान में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात धरदबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख रुपए जब्त किया है। जुआरियों ने चार्जेबल बल्ब की रोशनी में जुए की महफिल सजा रखी थी। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

अंबिकापुर सीएसपी रोहित कुमार शाह को शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मानिकप्रकाशपुर स्थित मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
इस दौरान जुआरी चार्जेबल बल्ब की रोशनी में हार-जीत का दांव लगाने में मशगूल थे। जब उनकी नजर अचानक पुलिस पर पड़ी तो वह हड़बड़ा गए। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर 9 जुआरियों को दबोच लिया।
पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 1 हजार 170 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें
नाबालिग बेटी को रात में गलत नीयत से बिस्तर पर खींच रहा था नौकर, मालकिन ने 2 बेटियों व भाई के साथ मिलकर की हत्या

ये हैं पकड़े गए जुआरी

पकड़े गए जुआरियों में मदन गुप्ता 28 वर्ष निवासी इमलीपारा, प्रेम कुमार 43 वर्ष निवासी करजी भदईटिकरा थाना दरिमा, अम्बीशंकर 29 वर्ष निवासी करजी दरिमा, वीरेंद्र साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बिलासपुर चौक मणिपुर, जाहरू दास 48 वर्ष निवासी छिंदकालो थाना दरिमा, सूरज दास 35 वर्ष निवासी कंठी दरिमा, भुनेश्वर राजवाड़े 42 वर्ष निवासी करजी दरिमा, सुरेन्द्र सरजाल 36 वर्ष निवासी करजी दरिमा व प्यारेलाल 44 वर्ष निवासी कंठी दरिमा शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / जुए के फड़ पर पुलिस की दबिश, 9 जुआरियों से जब्त किए 2 लाख रुपए, चार्जेबल बल्ब की रोशनी में सजा रखी थी महफिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.