अंबिकापुर

स्ट्रीट लाइट में पढऩे वाले 7 बच्चों को मिला एडमिशन, ड्रेस और किताबें पाकर खिल उठे चेहरे- देखें Video

घूमंतू बच्चों का कलक्टोरेट गेट के पास स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करते किया गया था खबर का प्रकाशन, प्रशासन ने ली सुध, 5 को बुधवार को मिलेगा एडमिशन

अंबिकापुरJul 31, 2018 / 06:24 pm

rampravesh vishwakarma

Children who get admission

अंबिकापुर. कलक्टोरेट गेट से लगे चबूतरे पर सोमवार की रात स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करते 7 घुमंतू बच्चे मिले थे। पत्रिका ने मंगलवार को ‘स्कूल में नहीं मिला दाखिला तो स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ रहे बच्चे’ शीर्षक से खबर का प्रकाशन प्रमुखता से किया था। खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन ने बच्चों की सुध ली।
मंगलवार को उन्होंने ऐसे 12 बच्चों को स्कूल भेजा। इनमें से 7 बच्चों का एडमिशन नगर निगम दफ्तर के सामने केदारपुर स्कूल में कर लिया गया जबकि 5 को बुधवार को बुलाया गया है। इन बच्चों को ड्रेस व किताबें भी दी गईं। स्कूल जाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
 

गौरतलब है कि जन्म प्रमाण-पत्र के अभाव में शहर के घुमंतू बच्चों का दाखिला लेने से एक स्कूल द्वारा मना कर दिया गया था। ऐसे में पिछले 6 महीने से ये बच्चे कलक्टोरेट गेट से लगे चबूतरे पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ाई कर रहे थे। सोमवार की रात पत्रिका की टीम की नजर इन बच्चों पर पड़ी।
इसके बाद 31 जुलाई के अंक में ‘स्कूल में नहीं मिला दाखिला तो स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ रहे बच्चे’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया। खबर पढ़कर प्रशासन द्वारा बच्चों के भविष्य को देखते हुए पहल की गई और 7 बच्चों का केदारपुर स्कूल में दाखिला कराया गया। उन्हें डे्रस व किताबें भी प्रदान की गईं।
 

वहीं 5 बच्चों का एडमिशन बुधवार को लिया जाएगा। अब ये बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर अपना भविष्य गढ़ सकेंगे। स्कूल जाकर इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। एडमिशन मिलने के बाद शासन की महत्वपूर्ण आरटीई योजना के तहत हर बच्चे को पढऩे का अधिकार सार्थक होता दिखाई दे रहा है।

बच्चों ने ये बताया
स्कूल से लौट रहे बच्चों से जब पत्रिका ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 2 मैडम मंगलवार की सुबह उनके पास आए थे। वे उनका नाम नहीं जानते हैं। उन्होंने सभी को स्कूल चलने कहा। यहां उनका दाखिला लिया गया। किताबें व ड्रेस भी दी गईं। बच्चों का कहना था कि स्कूल जाकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है, अब वे और भी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।

इन बच्चों का हुआ एडमिशन
खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन द्वारा कलाकेंद्र मैदान में तंबू लगाकर अपने माता-पिता के साथ रहने वाले 12 बच्चों की खोजबीन की गई। जिन 7 बच्चों को स्कूल में दाखिला किया गया, उनमें राजकुमार सिंह, राज, सूरज, मंगलू, शिवा, भोला सिंह व राजा शामिल हैं। वहीं 5 बच्चों गौरी, लाली, हिना, सोनू व संजय को बुधवार को दाखिला दिया जाएगा।

Hindi News / Ambikapur / स्ट्रीट लाइट में पढऩे वाले 7 बच्चों को मिला एडमिशन, ड्रेस और किताबें पाकर खिल उठे चेहरे- देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.