लेकिन परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष नरेश कुमार और प्रधान पाठक सलक राम मिंज ने अपनी नाकामी छिपाने स्वीपर मनीष मिंज को 2 विद्यार्थियों की जगह परीक्षा (5th board exam) में बैठा दिया। वह हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र हल कर रहा था।
यह भी पढ़ें
Nigam 1st MIC meeting: भाजपा की शहर सरकार ने पहली एमआईसी की बैठक में लिए ये महत्वपूर्ण फैसले
5th board exam: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
अंशकालीन स्वीपर द्वारा बोर्ड परीक्षा (5th board exam) में बच्चों का प्रश्न पत्र हल करते गांव के ही किसी युवा ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वीपर प्रश्न पत्र हल कर रहा है। जैसे ही कैमरा उसकी ओर घुमा, वह उठ गया। वहीं केंद्राध्यक्ष द्वारा मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया गया।