scriptसरगुजा लोकसभा सीट: दोपहर 1 बजे तक हुई 51.86 प्रतिशत वोटिंग, लुंड्रा विस में सबसे कम मतदान | 51.63 Percent voting in Surguja Lok Sabha till 1 PM | Patrika News
अंबिकापुर

सरगुजा लोकसभा सीट: दोपहर 1 बजे तक हुई 51.86 प्रतिशत वोटिंग, लुंड्रा विस में सबसे कम मतदान

0 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की जारी है वोटिंग, हर दूसरे घंटे प्रशासन द्वारा जारी वोटिंग प्रतिशत में अंबिकापुर विधानसभा में कम हो रही वोटिंग

अंबिकापुरMay 07, 2024 / 02:28 pm

rampravesh vishwakarma

BJP candidate Chintamani Maharaj and Congress Candidate Shashi Singh
अंबिकापुर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। प्रशासन द्वारा हर 2 घंटे में वोटिंग का प्रतिशत जारी किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरगुजा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक हुई वोटिंग के बाद 51.86 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसमें सबसे कम वोटिंग लुंड्रा व अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में हुई है, जबकि सबसे अधिक वोटिंग प्रतापपुर विस क्षेत्र में हुई है।

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा नेे चिंतामणि महाराज तथा कांग्रेस ने शशि सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। चिंतामणि महाराज ने अपने गृहग्राम कुसमी के श्रीकोट में पूरे परिवार के साथ वोटिंग की। वहीं शशि सिंह ने भी अपने वोटिंग कर विक्ट्री का साइन दिखाया।
इस सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर, लुंड्रा, सीतापुर, प्रेमनगर, भटगांव, सामरी, रामानुजगंज व प्रतापपुर आते हैं। इन जगहों पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। दोपहर 1 बजे तक सरगुजा सीट पर 51.86 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
इनमें प्रतापपुर विस में सबसे अधिक 54.61 प्रतिशत, रामानुजगंज में 54.47, सामरी में 54.25, प्रेमनगर में 52.93, भटगांव में 52.09, सीतापुर में 51.89, अंबिकापुर में 47.53 तथा लुंड्रा विस क्षेत्र में 46.93 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

कोरिया में 52.63 प्रतिशत मतदान

कोरबा लोकसभा सीट की बात करें तो कोरिया जिले में दोपहर 1 बजे तक 52.63 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Hindi News / Ambikapur / सरगुजा लोकसभा सीट: दोपहर 1 बजे तक हुई 51.86 प्रतिशत वोटिंग, लुंड्रा विस में सबसे कम मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो