महिला स्वयं किसी तरह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हो गई। भर्ती होने की सूचना पर पति जब पहुंचा तो उसकी बुधवार की शाम मौत हो चुकी थी। लव मैरिज के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली थी, इससे वह तनाव में रहती थी।
सूरजपुर जिले के भटगांव स्थित बाजारपारा निवासी 28 वर्षीय नूरजहां उर्फ अंजलि ने वर्ष 2011 में गांव के ही अजय राजवाड़े से कुदरगढ़ मंदिर में प्रेम-विवाह किया था। इस शादी से दोनों के परिवार राजी नहीं थे। इस कारण दोनों अंबिकापुर के सुभाषनगर में किराए के मकान में रहते थे। दोनों की 3 साल की बेटी भी।
इसी बीच परिवार के दबाव में आकर पति ने इसी साल सामाजिक रीति-रिवाज से बबीता नामक लड़की से शादी कर ली। शादी के लिए नूरजहां उर्फ अंजलि ने भी अपनी सहमति दी थी। अजय की दूसरी पत्नी गांव में रहती थी। इस दौरान नूरजहां चार माह की गर्भवती हो गई। वह अभी दूसरा बच्चा नहीं चाह रही थी।
पति गया था गांव
20 नवंबर को अजय अपने घर गया था। इधर नूरजहां ने बिना डॉक्टर की सलाह से गर्भपात की दवा खा ली। इससे उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। महिला स्वयं किसी तरह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर भर्ती हो गई। 21 नवंबर को उसने पति को मोबाइल पर पूरी बात बताई। पति शाम को जब अस्पताल पहुंचा तो महिला की मौत हो चुकी थी।