अंबिकापुर

बिना डॉक्टर की सलाह लिए 4 माह की प्रेग्नेंट महिला ने खा ली गर्भपात की दवा, पति पहुंचा तो छोड़ चुकी थी दुनिया

लव मैरिज के बाद अभी नहीं थी दूसरे बच्चे की चाह, पति ने सहमति लेकर सामाजिक रीति-रिवाज से कर ली थी शादी

अंबिकापुरNov 22, 2018 / 07:57 pm

rampravesh vishwakarma

Dead body

अंबिकापुर. बिना डॉक्टर की सलाह लिए 4 माह की गर्भवती महिला ने दो दिन पूर्व गर्भपात की दवा खा ली थी। दवा खाने के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान उसके साथ घर में 3 वर्ष की बेटी ही थी।
महिला स्वयं किसी तरह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हो गई। भर्ती होने की सूचना पर पति जब पहुंचा तो उसकी बुधवार की शाम मौत हो चुकी थी। लव मैरिज के बाद पति ने दूसरी शादी कर ली थी, इससे वह तनाव में रहती थी।

सूरजपुर जिले के भटगांव स्थित बाजारपारा निवासी 28 वर्षीय नूरजहां उर्फ अंजलि ने वर्ष 2011 में गांव के ही अजय राजवाड़े से कुदरगढ़ मंदिर में प्रेम-विवाह किया था। इस शादी से दोनों के परिवार राजी नहीं थे। इस कारण दोनों अंबिकापुर के सुभाषनगर में किराए के मकान में रहते थे। दोनों की 3 साल की बेटी भी।
इसी बीच परिवार के दबाव में आकर पति ने इसी साल सामाजिक रीति-रिवाज से बबीता नामक लड़की से शादी कर ली। शादी के लिए नूरजहां उर्फ अंजलि ने भी अपनी सहमति दी थी। अजय की दूसरी पत्नी गांव में रहती थी। इस दौरान नूरजहां चार माह की गर्भवती हो गई। वह अभी दूसरा बच्चा नहीं चाह रही थी।

पति गया था गांव
20 नवंबर को अजय अपने घर गया था। इधर नूरजहां ने बिना डॉक्टर की सलाह से गर्भपात की दवा खा ली। इससे उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। महिला स्वयं किसी तरह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर भर्ती हो गई। 21 नवंबर को उसने पति को मोबाइल पर पूरी बात बताई। पति शाम को जब अस्पताल पहुंचा तो महिला की मौत हो चुकी थी।

Hindi News / Ambikapur / बिना डॉक्टर की सलाह लिए 4 माह की प्रेग्नेंट महिला ने खा ली गर्भपात की दवा, पति पहुंचा तो छोड़ चुकी थी दुनिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.