सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम परसोड़ी निवासी कृष्णा कुमार सेमरिया अपने घर से शराब का अवैध कारोबार काफी दिनों से कर रहा था। इसकी सूचना मुखबिर द्वारा लगातार मिल रही थी।
मुखबिर की सूचना पर संभागीय उडऩदस्ता व जिला आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को कृष्णा सेमरिया के घर छापेमारी की तो उसके कब्जे से मध्य प्रदेश की 387 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। जिसे जब्त कर लिया गया।
जब्त शराब की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। टीम ने आरोपी कृष्णा सेमरिया को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) एवं 36 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र पांडेय, आबकारी उप निरीक्षक सौरभ साहू, आनंद भोई एवं संभागीय उडऩदस्ता संभाग सरगुजा एवं जिला आबकारी टीम के सभी मुख्य आरक्षक व आरक्षक शामिल रहे।
Video: राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का सिर पर शराब की बॉटल रखकर डांस का वीडियो वायरल, गाना है- ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा, पीले-पीले ओ मोरे जानी..’
अवैध कारोबार में बेटे की भूमिका महत्वपूर्णसहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी काफी दिनों से पिकअप वाहन से मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर अपने घर से अवैध कारोबार कर रहा था।
इस अवैध कारोबार में गिरफ्तार आरोपी के पुत्र मासूम की भूमिका महत्वपूर्ण है। वह फिलहाल फरार है। आरोपी के घर से गोवा शराब का कार्टून व खाली बॉटल भी जब्त किया गया है। आरोपी डिलर के रूप में काम कर रहा था।