पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी कुन्दन सोनी का साईं मंदिर के पास सोनी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार की सुबह करीब 11.30 बजे तीन महिलाएं सोने की लॉकेट खरीदने के नाम पर दुकान में आर्इं। महिलाओं के कहने पर दुकान संचालक लॉकेट दिखाने लगा।
सीसीटीवी में कैद हुईं महिलाएं
दुकान में सीसीटीवी लगा है। सीसीटीवी कैमरे में तीनों महिलाएं कैद भी हुई हैं। वहीं बताया जा रहा है कि दुकान के कुछ दूरी पर लगे दूसरे सीसीटीवी में घटनास्थल के समीप एक कार खड़ी थी। घटना को अंजाम देने के बाद महिलाएं उसी कार में सवार होकर चली गई हैं।
पुलिस रेलवे स्टेशन तक पहुंची
सूचना पर पुलिस ने महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। उनकी तलाश में पुलिस रेलवे स्टेशन भी गई। आशंका थी कि महिलाएं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से बाहर जा सकती हैं।
दो दिन पूर्व महिलाओं द्वारा घर में घुसकर चोरी की वारदात
शहर में पिछले कुछ दिनों से शातिर महिलाओं द्वारा चोरी, उठाईगिरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। दो दिन पूर्व शहर के बौरीपारा निवासी पवन लोहिया के घर में दिनदहाड़े दो शातिर महिलाएं घुस कर लैपटॉप व पर्स चोरी की घटना को अंजाम दे चुकीं हैं। पीडि़त द्वारा मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
सरगुजा पुलिस कार्यक्रमों में व्यस्त
शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं हंै। पीजी कॉलेज स्थित राजमोहिनी देवी भवन के बगल में पान दुकान में चोरों द्वारा तीन बार ताला तोडक़र चोरी करने की घटना सामने आ चुकी है। इसी तरह शहर में कई छोटी बड़ी चोरी की घटनाएं हो रहीं हंै। वहीं सरगुजा पुलिस विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करने में व्यस्त है।