सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूटा खर्राडांड़ निवासी आनंद मझवार 46 वर्ष अपनी दूसरी पत्नी सुनीता 35 वर्ष के साथ रह रहा था। सोमवार की दोपहर आनंद ने दूसरी पत्नी (2nd wife murder) के साथ गांव में घूम-घूमकर शराब पी थी। शाम से दोनों नहीं दिख रहे थे।
देर शाम को पड़ोस में रहने वाली महिला सुनीता को खोजते हुए उसके घर पहुंची तो वह मृत अवस्था (2nd wife murder) में पड़ी थी। इसके बाद उसने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। वहीं सूचना पर दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
शरीर में कई जगह मिले चोट के निशान (2nd wife murder)
मृतका (2nd wife murder) के शरीर में कई जगह गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की मौत अंदरूनी चोट लगने से हुई होगी। वहीं घटना के बाद से मृतका का पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह भी पढ़ें
Conversion latest news: हिंदू रीति-रिवाज की जगह दूसरे धर्म से कर रहा था मां का दशगात्र, जमकर हंगामा, एक धर्म विशेष के 12 गिरफ्तार पहली पत्नी व भाई की कर चुका है हत्या (2nd wife murder)
पुलिस ने बताया कि आनंद मझवार आदतन बदमाश है। वह इससे पूर्व अपनी पहली पत्नी की हत्या (2nd wife murder) कर चुका है। जेल से छुटने के बाद करीब 5 वर्ष पूर्व अपने भाई की हत्या कर जेल गया था। जेल से आने के बाद उसने सुनीता मझवार (2nd wife murder) से प्रेम संबंध स्थापित कर लिया था। माना जा रहा है कि नशे में हुए विवाद के बाद आरोपी ने सुनीता मझवार की हत्या कर दी है।