script2 साल की मासूम बालिका ने चॉकलेट समझकर खा ली टेबल पर रखी आयरन की गोलियां, मौत | 2 year old girl child mistaking ate iron tablets, death in hospital | Patrika News
अंबिकापुर

2 साल की मासूम बालिका ने चॉकलेट समझकर खा ली टेबल पर रखी आयरन की गोलियां, मौत

Girl child death: तबियत बिगडऩे पर परिजनों द्वारा ले जाया गया अस्पताल, रेफर किए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

अंबिकापुरJan 18, 2024 / 08:21 pm

rampravesh vishwakarma

2 साल की मासूम बालिका ने चॉकलेट समझकर खा ली टेबल पर रखी आयरन की गोलियां, मौत

Demo pic

अंबिकापुर. Girl child death: 2 साल की एक मासूम बालिका ने मंगलवार को चॉकलेट समझकर टेबल पर रखी आयरन की गोलियां खा लीं। तबियत बिगडऩे पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से रेफर करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई।

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर से लगे ग्राम बेलकुर्ता निवासी अंजु सिंह पिता रामचरण 2 वर्ष 16 जनवरी की दोपहर घर में खेल रही थी। घर में ही टेबल पर आयरन की गोलियां रखी हुई थीं। खेलते-खेलते बालिका वहां पहुंची और आयरन की गोलियां उठाकर खा लीं।
परिजनों ने उसे टैबलेट खाते देखा तो उनके होश उड़ गए। इसी बीच उसकी तबियत बिगड़ गई और परिजन उसे डिंडो अस्पताल ले गए। यहां से डॉक्टरों ने उसे वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया।

साले के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे आरक्षक की सडक़ हादसे में मौत, पत्नी घायल


इलाज के दौरान मौत
वाड्रफनगर में भी बालिका के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई। मासूम बेटी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Ambikapur / 2 साल की मासूम बालिका ने चॉकलेट समझकर खा ली टेबल पर रखी आयरन की गोलियां, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो